Top Recommended Stories

BSE Odisha 10th Result 2020: ओडिशा बोर्ड आज 10 बजे जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट, ये रहा चेक करने का Direct Link

BSE Odisha 10th Result 2020: इस साल कुल 5.34 लाख छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं.

Published: July 29, 2020 7:20 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Munna Kumar

BSE Odisha 10th Result 2020: ओडिशा बोर्ड आज 10 बजे जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट, ये रहा चेक करने का Direct Link
Imag

BSE Odisha 10th Result 2020: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, ओडिशा आज यानी बुधवार 29 जुलाई को कक्षा 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार स्कूल और मास शिक्षा मंत्री समीर दास ने कहा कि रिजल्ट 29 जुलाई को सुबह 10 बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कार्यालय में घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट BSE की दोनों वेबसाइट bseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे.

Also Read:

इस साल कुल 5.34 लाख छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं. कोरोना महामारी के कारण बोर्ड माध्यमिक परीक्षा प्रभावित नहीं हुई थी, लेकिन रिजल्ट घोषित होने में देरी हुई क्योंकि मूल्यांकन प्रक्रिया लॉकडाउन होने की वजह से बीच में रोक दिया गया था. बोर्ड ने जून में मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी की. इस बीच अधिकारी के अनुसार इंटरमीडिएट कक्षा 12वीं परीक्षा का रिजल्ट अगस्त में जारी किया जाएगा. बोर्ड ने लंबित पेपरों को रद्द कर दिया जो 23 से 28 मार्च तक निर्धारित था.

बोर्ड ने शेष परीक्षाओं के लिए एक विशेष मूल्यांकन योजना की घोषणा की है जिसमें प्रमुख पेपर हैं अर्थशास्त्र, सांख्यिकी, भूगोल और जीव विज्ञान. इस योजना के अनुसार, जो छात्र तीन से अधिक पेपरों में उपस्थित हुए हैं, उन विषयों के लिए सर्वश्रेष्ठ तीन परीक्षाओं में प्राप्त किए गए थ्योरी के औसत को उन विषयों के लिए अंक दिए जाएंगें जिनके लिए परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी. छात्र जो केवल तीन पेपरों में उपस्थित हुए थे, उनके दो बेस्ट परफॉर्मेंस करने वाले पेपरों में औसत अंकों के आधार पर गणना की जाएगी.

पिछले साल के HSC रिजल्ट में कुल मिलाकर पास प्रतिशत 70.78 % दर्ज किया गया, जिसमें 3.97 लाख (3,97,125) छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी. कुल 2,05,470 लड़कियों ने परीक्षा पास की थी जबकि 1,91,655 लड़के इस परीक्षा में पास हुए थे.

BSE Odisha 10th Result 2020 ऐसे करें चेक

आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.nic.in या orissaresults.nic.in पर जाएं.
‘डाउनलोड रिजल्ट लिंक’ पर क्लिक करें.
रोल नंबर दर्ज करें.
रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देंगे.
इसे डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 29, 2020 7:20 AM IST