
BSEB Matric Result/Topper: औरंगाबाद की रामायनी रॉय ने टॉप की परीक्षा, जानें कौन है दूसरे स्थान पर
इस परीक्षा में कुल 16 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से 12 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं. बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा में रामायनी रॉय ने बाजी मारी है. रामायनी को पूरे बिहार प्रदेश में पहला स्थान मिला है. वहीं सोनिया कुमारी और विवेक ठाकुर दूसरे स्थान पर हैं.

BSEB Matric Result 2022 Declared: बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट (Bihar Board BSEB 10th Result 2022) को जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपने रिजल्ट को देख सकते हैं. छात्र रोल नंबर और जन्मतिथि के सहारे अपने रिजल्ट (BSEB Matric Result 2022) को देख सकते हैं, बता दें कि इस परीक्षा में 16 लाख छात्रों ने भाग लिया था. लंबे इंतजार के बाद अब इस परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा चुका है.
Also Read:
- Bihar Board Exam 2023: बिहार बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, लास्ट मिनट में जान लें सभी गाइडलाइन
- Bihar Board Exam 2023: जमुई में बड़ी लापरवाही, एग्जाम से 1 हफ्ता पहले ही स्कूलों में पहुंचा प्रश्नपत्र, जानें क्या है पूरा मामला
- Bihar Inter Exam Datesheet 2023: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा की डिटेल्ड डेटशीट जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
किसने मारी बाजी
इस परीक्षा में कुल 16 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से 12 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं. बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा में रामायनी रॉय ने बाजी मारी है. रामायनी को पूरे बिहार प्रदेश में पहला स्थान मिला है. वहीं सानिया कुमारी और विवेक ठाकुर दूसरे स्थान पर हैं. बता दें कि रामायनी औरंगाबाद के दाऊदनगर हाईस्कूल की छात्रा हैं. इस परीक्षा में कुल 2,54,482 छात्रों ने बाजी मारी है.
टॉपर को बंपर प्राइज
बिहार बोर्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार टॉप करने वाले 10 छात्रों को बंपर इनाम दिये जाएंगे. बोर्ड के अनुसार, प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 1 लाख रुपये, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर दिये जाएंगे. वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाले परीक्षार्थी को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर मिलेंगे. तीसरे स्थान पर रहने वाले को 50 हजार रुपये, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर दिये जाएंगे. इसके अलावा चौथे से 10वें स्थान पर रहने वाले परीक्षार्थियों को 10 हजार रुपये और एक लैपटॉप दिये जाएंगे.
इन छात्रों ने मारी बाजी
1- रामायनी रॉय
2-सानिया कुमारी
3- विवेक कुमार ठाकुर
4- प्रज्ञा कुमारी
5- निर्जला कुमारी
6- अनुराग कुमार
7- सुसेन कुमार
8- निखिल कुमार
9- मुस्कान खातून
10- प्रिया राज
Bihar Board BSEB 10th Result 2022: कैसे देखें रिजल्ट
– उम्मीदवारों को रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा.
– होमपेज पर जहां भी Bihar Board BSEB 10th Result 2022 लिंक दिखाई दे इसपर क्लिक करें.
– अब यहां आवश्यक जानकारी जैसे रोल नंबर सबमिट करें.
– इसके बाद Bihar Board BSEB 10th Result 2022 का रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.
– इसे डाउनलोड या सेव करें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें