Top Recommended Stories

BSF Recruitment 2022: बीएसएफ में इंस्‍पेक्‍टर और SI पदों पर रिक्‍त‍ियां, इस तारीख से पहले करें आवेदन

BSF Recruitment 2022 : बॉर्डर सेक्‍योरिटी फोर्स ने इंस्‍पेक्‍टर, एसआई और जेई पदों पर रिक्‍त‍ियां जारीकी हैं. पदों से संबंधित पूरी जानकारी यहां चेक करें.

Published: April 27, 2022 9:45 AM IST

By Vandanaa Bharti

Border Security Force(BSF), BSF Head Constable Recruitment, BSF Head Constable Recruitment 2022,BSF Jobs 2022,BSF Recruitment,BSF Recruitment 2022,BSF Recruitment 2022 Details,BSF Recruitment 2022 Eligibility Criteria,BSF Recruitment 2022 Important Dates,BSF Recruitment 2022 notification,bsf recruitment 2022 official website,BSF Recruitment 2022 Selection Process
BSF Recruitment 2022: The last date to submit the application form is till September 19, 2022.

BSF Recruitment 2022 : बीएसएफ में नौकरी का सपना देखने वाले उम्‍मीदवारों के लिए अच्‍छी खबर है. बॉर्डर सेक्‍योरिटी फोर्स, बीएसएफ ने विभ‍िन्‍न पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन (BSF Jobs 2022 application) मांगे हैं. बीएसएफ ने जिन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, उसमें इंस्‍पेक्‍टर, एसआई, जेई के पद शामिल हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन ( BSF Notification) के अनुसार ऑफिश‍ियल वेबसाइट https://bsf.gov.in/ के जर‍िये आवेदन कर सकते हैं.

Also Read:

इस भर्ती अभ‍ियान (BSF Jobs 2022) के जर‍िये बीएसएफ में कुल 90 रिक्‍त‍ियों पर न‍ियुक्‍त‍ियां होंगी. BSF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन (BSF Recruitment 2022) के अनुसार 15 जून 2022 तक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद आवेदन प्रक्र‍िया बंद हो जाएगी. पदों से संबंधित पूरा व‍िवरण यहां चेक करें.

योग्‍यता

बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से ग्रेजुएशन, वैलिड डिप्‍लोमा, इंजीनियरिंग सर्ट‍िफिकेट डिग्री आदि होनी चाहिए.

वेतन:

चयन‍ित उम्‍मीदवारों को वेतन के रूप में 35400 से 142400 तक की सैलरी प्राप्‍त होगी.

BSF Jobs 2022 application: उम्र सीमा

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों की उम्र अध‍िकतम 30 साल होनी चाहिए .

महत्‍वपूर्ण तारीख

BSF पदों के लिए आवेदन प्रक्र‍िया कब से शुरू : 15 अप्रैल 2022
आवेदन (BSF Jobs) की आखिरी तारीख : 15 जून 2022

bsf si job notice

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें