
BSNL Apprenticeship 2022: बीएसएनएल में टेक्निशियन अप्रेंटिस के पद पर आई भर्ती, जानें क्या चाहिए योग्यता
आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 मार्च 2022 है. बता दें कि बीएसएनएल द्वारा 17 फरवरी 2022 को जारी विज्ञापन के मुताहिक अमृतसर, चंडीगढ़, फिरोजपुर, होशियारपुर, जालंधर इत्यादि बिजनेस एरिया के अतर्गत भर्तियां अलग अलग जिलों में निकाली गई हैं.

BSNL Apprenticeship 2022: भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) में टेक्निशियन अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 24 पदों को भरा जाएगा. बता दें कि पंजाब सर्किल में यह भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 मार्च 2022 है. बता दें कि बीएसएनएल द्वारा 17 फरवरी 2022 को जारी विज्ञापन के मुताहिक अमृतसर, चंडीगढ़, फिरोजपुर, होशियारपुर, जालंधर इत्यादि बिजनेस एरिया के अतर्गत भर्तियां अलग अलग जिलों में निकाली गई हैं.
Also Read:
शैक्षणिक योग्यता
पंजाब सर्किल में किए जा रहे अप्रेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं आवेदनकर्ता की आयुसीमा 9 मार्च 2022 तक 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा. इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों से दस्तावेजों को वेरिफाई करने के लिए बीएसएनएल द्वारा संपर्क किया जाएगा.
कितनी होगी सैलरी
BSNL Apprenticeship 2022 के विज्ञापन के मुताबिक निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 8 हजार रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा. आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवार एक बार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें