Top Recommended Stories

CBSE Board Exam 2022: एग्‍जाम के पहले दिन एग्‍जाम सेंटर पर कुछ ऐसा दिखा नजारा, छात्रों ने कहा- डर के मारे आ रहा हाथों में पसीना

CBSE Board Class 10th and 12th Exam 2022 : आज से सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के मेन पेपर की परीक्षा शुरू है. कक्षा 10वीं के अंग्रेजी पेपर के साथ इसका शुभारंभ हुआ है. जान‍िये परीक्षा देने पहुंचे छात्रों ने कैसा बताया अपना हाल.

Updated: April 27, 2022 11:11 AM IST

By Vandanaa Bharti

Maharashtra SSC, HSC Results 2022
Maharashtra SSC Result 2022: The post-evaluation process for the SSC exam 2022 has been completed.

CBSE Board Exam 2022:अजा से मेन पेपर के लिए सीबीएसई बोर्ड टर्म 2 परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. पहली पाली में सीबीएसई कक्षा 10वीं के अंग्रेजी का पेपर है. छात्र समय से पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए हैं और अपनी सीट‍ि के लिए लिस्‍ट चेक कर रहे. बता दें कि कोरोना महामारी के कारण पिछले साल परीक्षाएं आयोजित नहीं हुईं और छात्रों का पर‍िणाम इंटरनल असेस्‍मेंट के आधार पर किया गया. इसके अलावा संक्रमण के कारण लंबे समय से कक्षाएं ऑनलाइन ही चल रही हैं. ऐसे में छात्रों का कहना है कि ऑफलाइन परीक्षा की आदत खत्‍म हो गई है.

Also Read:

परीक्षा केंद्र पर ऐसा द‍िखा नजारा :

परीक्षा केंद्र पर पहुंचे अध‍िकांश 10वीं के छात्र डरे हुए द‍िखे. इंडिया डॉट कॉम की टीम जब परीक्षा से पहले केंद्र पर पहुंची तो छात्र मुस्‍कुराते हुए मगर रुमाल से हथेली पोछते नजर आए. दिल्‍ली के शकरपुर स्‍थ‍ित सरकारी स्‍कूल के छात्र हर्ष‍ित ने कहा कि लिखने की आदत छूट गई है. पता नहीं पेपर कैसा जाएगा. हर्ष‍ित ने कहा कि ऑनलाइन कक्षाओं में श‍िक्षक की आधी बात समझ आई और आधी नहीं. ऐसे में परीक्षा की तैयारी भी उसी तरह हुई है.

परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू :

बता दें कि आज 27 अप्रैल को सीबीएसई परीक्षा का दूसरा द‍िन है. 26 अप्रैल से परीक्षा शुरू हुई है. पहले द‍िन पेंटिंग और ब्‍यूटी एंड वेलनेस जैसे विषयों की परीक्षा आयोजित की गई थी. आज 27 अप्रैल से मेन पेपर की परीक्षा शुरू हुई है. कक्षा 10वीं का आज अंग्रेजी का पेपर है जो सुबह की श‍िफ्ट में हो रही है. दूसरी श‍िफ्ट में सीबीएसई बोर्ड 12वीं का पेपर होगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 27, 2022 11:11 AM IST

Updated Date: April 27, 2022 11:11 AM IST