
CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से होने जा रहीं शुरू, कब जारी होगा एडमिट कार्ड?
CBSE Exam Time Table and Admit Card Update: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं. लेकिन अबतक एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया.

CBSE Board Exam 2023: देशभर में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं (CBSE Exam) शुरू होने जा रही हैं. अब इन परीक्षाओं में 10 दिन से भी कम का समय बचा है, 10वीं एवं 12वीं की यह सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं (10th & 12th Class Exam) 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं. लेकिन अबतक एडमिट कार्ड (CBSE Admit Card) जारी नहीं किया गया. उम्मीद की जा रही है कि अगले सप्ताह तक एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. 15 फरवरी को शुरू हो रहीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल तक चलेंगी. सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक, 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं पांच अप्रैल को समाप्त होंगी. सीबीएसई बोर्ड बता चुका है कि 12वीं कक्षा के लिए जो परीक्षाएं पहले 4 अप्रैल को होनी थीं, अब वे परीक्षाएं 27 मार्च को आयोजित की जाएंगी. पहले 4 अप्रैल को 12वीं कक्षा की उर्दू, संस्कृत, कर्नाटक म्यूजिक व टैक्सेशन आदि की परीक्षाएं होने थीं. हालांकि नए कार्यक्रम के मुताबिक, अब 27 मार्च को ली जाएंगी.
Also Read:
- CBSE Exam Guidelines 2023: शुरू हुई सीबीएसई बोर्ड की पहली परीक्षा, इन नियमों को रखें याद
- CBSE Exam Guidelines 2023: 10वीं, 12वीं की परीक्षा से ठीक पहले सीबीएसई ने छात्रों के लिए जारी की यह जरूरी सूचना
- CBSE Board Exam 2023: 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा बुधवार से, करीब 39 लाख छात्र होंगे शामिल | यहां देखें सभी जरूरी Details
जानें कब होगी कौन सी परीक्षा (CBSE Exam Time Table)
सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) का कहना है कि 10वीं और 12वीं, दोनों ही कक्षाओं के लिए परीक्षाएं सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होंगी और दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होंगी.सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक, दसवीं कक्षा के लिए पहला टेस्ट पेंटिंग का है. 27 फरवरी को दसवीं कक्षा के लिए अंग्रेजी की परीक्षा ली जाएगी. 4 मार्च को विज्ञान की परीक्षा होगी. 11 मार्च को संस्कृत, 15 मार्च को सोशल साइंस, 17 मार्च को हिंदी और 21 मार्च को गणित की परीक्षा ली जाएगी.
वहीं 12वीं कक्षा के लिए 15 फरवरी को पहली परीक्षा एंटरप्रेन्योरशिप की होगी. 20 फरवरी को हिंदी, 24 फरवरी को इंग्लिश, 28 फरवरी को केमिस्ट्री, 2 मार्च को जियोग्राफी, 6 मार्च को फिजिक्स, 9 मार्च को लीगल स्टडीज, 11 मार्च को गणित, 16 मार्च को बायोलॉजी और 17 मार्च को इकोनॉमिक्स की परीक्षा ली जाएगी.
डेट शीट सीबीएसई की वेबसाइट पर चेक करें (CBSE Exam Date Sheet)
सीबीएसई (CBSE) के मुताबिक, 12वीं कक्षा के लिए 20 मार्च को पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा ली जाएगी, 25 मार्च को बिजनेस स्टडीज, 29 मार्च को हिस्ट्री, 31 मार्च को अकाउंटेंसी, 1 अप्रैल को होम साइंस और 3 अप्रैल को सोशियोलॉजी की परीक्षा होगी, 4 अप्रैल को होने वाली उर्दू, संस्कृत व टैक्सेशन आदि की परीक्षाएं अब 27 मार्च को ली जाएंगी. 5 अप्रैल को साइकोलॉजी की आखरी परीक्षा ली जाएगी. छात्र पूरी डेट शीट सीबीएसई की वेबसाइट पर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
सीबीएसई बोर्ड का कहना है कि उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षाओं का विस्तृत टाइम-टेबल उपलब्ध है। छात्रों को भी इस विषय में जानकारी दी जा चुकी है। इसके साथ ही सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों से कहा है कि उन्हें किसी भी अन्य डेट शीट या सोशल मीडिया पर शेयर की जाने वाली जानकारी से भ्रमित नहीं होना चाहिए।
इनपुट-आईएएनएस
CBSE to conduct examinations of Class 10 and Class 12 from 15th February to 05th April, this year: CBSE pic.twitter.com/gJzkQXGMwV
— ANI (@ANI) February 14, 2023
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें