CBSE 10th, 12th Maths Paper Date: CBSE ने जारी की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, जानें कब होंगें 10वीं, 12वीं के Maths के पेपर...

CBSE 10th, 12th Maths Paper Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE की 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी हो गई है. जानें कब होगी गणित की परीक्षा.

Updated: February 2, 2021 6:49 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

CBSE Board Exam Syllabus 2021 Social Science
Representational Image

CBSE 10th, 12th Maths Paper Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE की 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी हो गई है. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बोर्ड परीक्षाओं की विषयवार डेटशीट जारी (CBSE 10th, 12th Board Exam Date Sheet) की. इसके साथ-साथ बोर्ड की वेबसाइट पर भी डेटशीट जारी (CBSE Date Sheet) किए गए. बता दें कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड 4 मई से शुरू होंगी और 10 जून तक चलेंगी. इसके अलगावा प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च से होंगी.

10वीं परीक्षा की डेटशीट के लिए यहां क्लिक करें…

इन सबके बीच गणित की परीक्षा (CBSE Maths Paper Date) को लेकर छात्रों के मन में कई तरह के सवाल हैं. आमतौर पर गणित को कठिन विषय माना जाता है. आइये हम आपको बताते हैं कि 10वीं और 12वीं के मैथ्स के पेपर कब होंगे. इसके साथ-साथ यह भी बताएंगे मैथ्स की परीक्षा के लिए कितना समय दिया गया है. बता दें कि कि 10वीं की मैथ्स की परीक्षा शुक्रवार 21 मई को सुबह 10:30 AM से दोपहर 01.30 PM बजे तक होगी. इस दौरान (041-Mathematics Standard और 241-Mathematics Basic) की परीक्षा होनी है. बता दें कि गणित की परीक्षा से ठीक एक दिन पहले होम साइंस की परीक्षा होनी है.

12वीं परीक्षा की डेटशीट के लिए यहां क्लिक करें…

वहीं, 12वीं की गणित की परीक्षा 1 जून को सुबह 10:30 AM से दोपहर 01.30 PM तक होगी. इस दौरान (041-Mathematics और 840 Applied Mathematics) की परीक्षा होनी है. बता दें कि 12वीं की गणित की परीक्षा से एक दिन पहले यानी 31 मई को हिंदी की परीक्षा होगी.

बोर्ड की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार, 10वीं कक्षा के लिए परीक्षा 7 जून को खत्म हो जाएगी, जबकि 12वीं की परीक्षा का समापन 10 जून को होगा. आम तौर पर प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में होती हैं और लिखित परीक्षाएं फरवरी में शुरू होती हैं और मार्च में खत्म हो जाती हैं. हालांकि, कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस बार परीक्षा में देरी हुई है.

कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए पिछले साल मार्च से ही देश भर में स्कूल बंद कर दिए गए थे. कुछ राज्यों में 15 अक्टूबर के बाद स्कूलों को आंशिक तौर पर खोला गया. पिछले साल बोर्ड की परीक्षा मार्च में बीच में ही टाल दी गई थी. बाद में परीक्षा को रद्द करने का फैसला हुआ और वैकल्पिक मूल्यांकन कार्यक्रम के आधार पर परिणाम की घोषणा की गई.

बोर्ड एग्जाम से पहले इन बातों को जरूर जान लें छात्र

1. CBSE कक्षा 10वीं में 75 विषयों में और कक्षा 12वीं में 111 विषयों में परीक्षा आयोजित करेगा.

2. बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम इस तरह से तैयार किया गया है कि किसी भी दिन, एक परीक्षा केंद्र में कुल छात्रों की संख्या सीमित रहे. यह परीक्षा केंद्रों को कोविड-19 सुरक्षा मानदंडों का सख्ती से पालन करने में मदद करेगा.

3. सुबह की शिफ्ट में काम करने वाले किसी भी स्कूल स्टाफ को सुरक्षा दिशानिर्देशों के अनुसार दोपहर की शिफ्ट में ड्यूटी नहीं दी जाएगी.

4. परीक्षा आयोजित करने में दिनों की संख्या को कम करने के लिए कक्षा-बारहवीं की परीक्षाएं 2 पालियों में आयोजित की जाएंगी. दूसरी पाली में, उन विषयों में परीक्षा आयोजित की जाएगी जो विदेश में स्थित स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों द्वारा नहीं दी जाती है.

5. सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए दसवीं और बारहवीं दोनों के लिए डेट शीट जारी कर दी है. डेट शीट लगभग 3 महीने पहले जारी की गई है ताकि छात्र अपनी अध्ययन योजना बना सकें और महामारी के दौरान आने वाली समस्याओं को दूर कर सकें.

6. सीबीएसई द्वारा जारी की गई डेटशीट के मुताबिक 6 मई को दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए इंग्लिश की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

7. 10 मई को हिंदी, 11 मई को उर्दू, 15 को विज्ञान, 20 को होम साइंस, 21 मई को गणित और 27 मई को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जाएगी.

8. इसी प्रकार से बारहवीं कक्षा के छात्र 4 मई को अंग्रेजी की परीक्षा देंगे. 5 मई को टैक्सेशन का एग्जाम होगा.

9. 8 मई को फिजिकल एजुकेशन, 10 मई को इंजीनियरिंग ग्राफिक, 12 मई को बिजनेस स्टडी, 17 मई को अकाउंटेंसी, 18 मई को केमिस्ट्री, 19 मई को राजनीतिक विज्ञान, 24 मई को बायोलॉजी, 25 मई को अर्थशास्त्र, 31 मई को हिंदी और 1 जून को गणित की परीक्षा होगी.

10. कार्यक्रम के मुताबिक 10वीं कक्षा के लिए परीक्षा सात जून को खत्म हो जाएगी, जबकि 12वीं की परीक्षा का समापन 10 जून को होगा.

जरूरी बातें…

  • प्रत्येक पेपर के लिए समय की अवधि डेटशीट में दी गई है.
  • Answer books 10.00 बजे से 10.15 बजे के बीच छात्रों को वितरित की जाएंगी.
  • उम्मीदवार Answer books पर अपने विवरण लिखेंगे.
  • विशेष अधीक्षक (एस) द्वारा विशेष रूप से जाँच और हस्ताक्षर किए जाएंगे.
  • 10.15 बजे प्रश्न पत्र वितरित किया जाएगा.
  • 10.15 बजे से – 10.30 बजे (15 मिनट), उम्मीदवार प्रश्न पत्र पढ़ेंगे.
  • उम्मीदवार उत्तर लिखने के लिए उचित रणनीति तैयार करेंगे.
  • 10.30 बजे अभ्यर्थी उत्तर लिखना शुरू करेंगे.

10वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट

Image

Image

Image

CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट

Image

Image

Image

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Career Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.