
CBSE Board Exams 2022: क्या ईद के दिन सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को देना होगा एग्जाम? जानें यहां
CBSE Board Exams 2022: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के मेन पेपर का एग्जाम आज से शुरू हो गया है. छात्रों को ईद के दिन भी एग्जाम में बैठना पड़ सकता है. जानिये क्या है पूरा मामला.

CBSE Board Class 10th and 12th Exams 2022: इस साल सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा (CBSE Class 10th & 12th Board Exams 2022) में बैठ रहे छात्रों को ईद के दिन (Eid date and time) भी बोर्ड एग्जाम (CBSE Board Exams 2022) में बैठना पड़ सकता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि अगर इस बार 2 मई को ईद आती है तो छात्रों को इस दिन भी परीक्षा में बैठना पड़ सकता है. 2 मई को कक्षा 10वीं के होमसाइंस का पेपर है. वहीं कक्षा 12वीं के हिन्दी इलेक्टिव और हिन्दी कोर का एग्जाम है.
Also Read:
2 मई को हो सकती है Eid
इस बार उम्मीद की जा रही है कि Eid का चांद दिखने के बाद 2 मई को ईद का त्योहार मनाया जाएगा. इस बात को लेकर बोर्ड और छात्र दोनों असमंजस में हैं. अगर ऐसा होता है तो त्योहार के दिन भी छात्रों को परीक्षा हॉल में बैठना होगा.
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू हुई है. 26 अप्रैल 2022 को 10वीं का पेंटिंग और 12वीं का ब्यूटी एंड वेलनेस पेपर था. 27 अप्रैल से दोनों कक्षाओं के मेन पेपर शुरू हुए हैं. सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा (CBSE Board class 10th Exams 2022) 24 मई 2022 तक चलेगी. 24 मई को इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का पेपर है.
वहीं 12वीं की परीक्षा (CBSE Board Class 12th Exams 2022) 15 जून 2022 को समाप्त हो रही है. 15 जून 2022 को साइकोलॉजी का पेपर है.
कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट यहां चेक करें
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें