Top Recommended Stories

CBSE Class 10, 12 Board Exams 2022 Term 2: पोस्‍टपोन होगी सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा या नहीं, क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट, जानें

CBSE Class 10, 12 Term 2 Board Exams 2022: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की टर्म -2 परीक्षा आयोजित होगी या नहीं, अगर होगी तो यह ऑनलाइन आयोजित होगी या ऑफलाइन, जानिये एक्‍सपर्ट क्‍या कहते हैं.

Published: January 17, 2022 2:31 PM IST

By Vandanaa Bharti

CBSE Board Class 10th Term-1 Result:
A fake circular on the social media claimed that the weightage of CBSE Term 1 and Term 2 examinations will be 30 and 70 percent respectively.

CBSE Class 10, 12 Board Exams 2022 Term 2: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म-2 परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 को होने वाली है. टर्म-1 परीक्षा दिसंबर में आयोजित हुई थी और उसका परिणाम भी जारी हो गया है. लेकिन कोविड-19 के बढते मामले को देखते हुए परीक्षा के टलने या ऑनलाइन आयोजित करने की चर्चा तेज हो रही है. हालांकि बोर्ड की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है. लेकिन एक्‍सपर्ट क्‍या कहते हैं इस बारे में जानिये.

Also Read:

अगर कैंसल नहीं हुई परीक्षा:

सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म-2 परीक्षा अगर कैंसल नहीं होती है तो इसे कैसे आयोजित किया जाएगा. क्‍या यह सब्‍जेक्‍ट‍िव होगी या ऑनलाइन मोड में. इस बारे में एक्‍सपर्ट कहते हैं कि सीबीएसई परीक्षा कैंसल नहीं करेगा. ऐसा तभी होगा, जब बोर्ड के पास कोई दूसरा विकल्‍प न हो. जिस गति से छात्रों का वैक्‍सीनेशन हो रहा है, उसे देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि परीक्षा कैंसल नहीं होने जा रही.

एक्‍सपर्ट कहते हैं कि हां, कोरोना की वेब है, लेकिन बोर्ड परीक्षा आज नहीं हो रही. परीक्षा होने में अभी दो महीने का वक्‍त है. ऐसे में छात्रों को वैक्‍सीनेशन और प्रोपर गाइडलान्‍स के जरिये तैयार किया जा सकता है.

वहीं कुछ एक्‍सपर्ट का कहना है कि यह महामारी इतनी जल्‍दी खत्‍म नहीं होने वाली है. ऐसे में हम कब तक घर में बैठे रहेंगे. अपनी सुरक्षा के इंतजाम के साथ हमें बाहर निकलना ही होगा. स्‍कूलों को लंबे समय तक बंद रखने और परीक्षाएं कैंसल करने का परिणाम हम देख चुके हैं. पिछले साल डेल्‍टा वेरिएंट के कारण स्‍कूल बंद रहे, परीक्षाएं रद्द हुईं. इस साल एक नया वेरिएंट आ गया है. यह साल दर साल चलता रहेगा. ऐसे में कब तक परीक्षाएं रद्द की जाएंगी.

ऑनलाइन परीक्षाएं:

एक्‍सपर्ट कहते हैं कि हालात अगर बहुत ज्‍यादा खराब हुए तो बोर्ड ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कर सकता है. लेकिन इसकी उम्‍मीद कम ही नजर आ रही है. टर्म-2 परीक्षा न तो रद्द होगी, न टलेगी और ना ही इसे ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. यह अपने समय पर होगी. इसलिये छात्र इसके लिये पूरी तरह तैयार रहें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 17, 2022 2:31 PM IST