Top Recommended Stories

CBSE ने किया कंफर्म, आज जारी नहीं होगा 10वीं और 12वीं के टर्म-1 का रिजल्‍ट

CBSE बोर्ड ने कंफर्म कर दिया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के टर्म-1 परीक्षा का परिणाम आज जारी नहीं हो रहा है. चेक करें पूरी डिटेल

Updated: January 24, 2022 10:49 AM IST

By Vandanaa Bharti

CBSE Class 12 exam, cbse class 12 physics term 2 exam, CBSE Class 12 Physics Term 2 Exam 2022, CBSE Class 12 Physics Term 2 Exam, cbse class 12 exam, cbse class 12 physics sample paper, cbse class 12 physics additional practice questions, CBSE Class 12 physics practice questions
The CBSE, however, is yet to make any official announcement on the weightage of the Term 1 and term 2 exams.

CBSE Class 10, 12 Board Results: सीबीएसई अधिकारियों ने अब कंफर्म कर दिया है कि सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड के परिणाम (CBSE Class 10, 12 Board Results) की घोषणा आज किए जाने की संभावना नहीं है. परीक्षा नियंत्रक, संयम भारद्वाज ने परिणाम के बारे में पूछे जाने पर एक कॉल पर इसकी पुष्टि की है. हालांकि उन्‍होंने किसी तारीख की पुष्‍ट‍ि नहीं है. बता दें कि इससे पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि परिणाम (CBSE Class 10, 12 Board Results) आज 24 जनवरी 2022 को जारी किए जा सकते हैं. लेकिन बोर्ड अधिकारी ने यह कंफर्म कर दिया है कि रिजल्‍ट आज जारी नहीं किए जाएंगे.

Also Read:

सीबीएसई कक्षा 10, 12 परिणाम 2021-22 टर्म 1 cbse.gov.in 2022 पर उपलब्ध होगा. छात्र रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके सीबीएसई परिणाम 2021 टर्म 1 की जांच कर सकते हैं. वे डिजिलॉकर ऐप और वेबसाइट के माध्यम से भी सीबीएसई 10वीं, 12वीं परिणाम 2022 देख सकते हैं. सीबीएसई कक्षा 10 और 12 की परीक्षा 22 दिसंबर, 2021 को आयोजित की गई थी. इस साल, सीबीएसई बोर्ड 1 और टर्म 2 परीक्षाओं के आधार पर अंक देगा, जिसे अंतिम अंकों में जोड़ा जाएगा.

CBSE Class 10, 12 Board Exam 2022 Term 1 result: ऐसे चेक करें

1: CBSE आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
2: दिये गए लिंक CBSE 10th Term 1 Result 2022 या CBSE 12th Result 2022 पर क्‍ल‍िक करें.
3: नया पेज खुलेगा. यहां अपना रोल नंबर और जन्‍म तिथ‍ि व अन्‍य डिटेल भरें.
4: इसके बाद आपकी स्‍क्रीन पर कक्षा 10वीं या 12वीं का परिणाम आ जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.