
CBSE Class 10 Term 2 Sample Papers 2022: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं के टर्म-2 परीक्षा का सैम्पल पेपर, चेक करें
CBSE Class 10 Term 2 Sample Papers 2022: सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सीबीएसई कक्षा 10 के टर्म 2 परीक्षा 2022 के लिये सभी विषयों के सैंपल पेपर (CBSE Class 10 Term 2 Sample Papers 2022) जारी कर दिये हैं.

CBSE Class 10 Term 2 Sample Papers 2022: सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सीबीएसई कक्षा 10 के टर्म 2 परीक्षा 2022 के लिये सभी विषयों के सैंपल पेपर (CBSE Class 10 Term 2 Sample Papers 2022) जारी कर दिये हैं. सैम्पल पेपर के साथ उम्मीदवार मार्किंग स्कीम के पीडीएफ को भी डाउनलोड कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की टर्म-2 परीक्षा में इसी सैम्पल पेपर के फॉर्मेट में प्रश्न होंगे.
Also Read:
सैम्पल के अनुसार, टर्म-2 परीक्षा में सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे. पेपर में 2, 3 और 4 नंबर के सवाल होंगे. इसलिये छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह सैम्पल पेपर के अनुसार ही तैयारी करें और ज्यादा से ज्यादा लिखने की प्रैक्टिस करें.
बता दें कि कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए फिलहाल कक्षाएं ऑनलाइन चलाई जा रही हैं. लेकिन बोर्ड की घोषणा के अनुसार टर्म-2 परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में होगा. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा मार्च अप्रैल 2022 में होने वाली है. परीक्षा में सिर्फ दो महीने का वक्त रह गया है, ऐसे में स्टूडेंट्स अपनी तैयारी और रिवीजन पर ज्यादा ध्यान दें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें