
CBSE 12th Date Sheet 2022: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट कब होगी जारी, यहां पाएं जानकारी
व्यवहारिक परीक्षा संबंधित कक्षा की थ्योरी समाप्त होने के 10 दिन पहले ही आयोजित की जाएगी. नोटिफिकेशन के मुताबिक संबंधित कक्षा की थ्योरी परीक्षा समाप्त होने के 10 दिन पहले यानी 2 मार्च 2022 से व्यावहारिक परीक्षा आयोजित करना आवश्यक है.

CBSE Term 2 Date Sheet 2022 Schedule: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सीबीएसई टर्म 2 डेटशीट 2022 प्रैक्टिल परीक्षा के लिए जारी कर दिया गया है. बोर्ड ने सीबीएसई को कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा और इंटरनल परीक्षा आयोजित करने को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं. व्यवहारिक परीक्षा संबंधित कक्षा की थ्योरी समाप्त होने के 10 दिन पहले ही आयोजित की जाएगी. नोटिफिकेशन के मुताबिक संबंधित कक्षा की थ्योरी परीक्षा समाप्त होने के 10 दिन पहले यानी 2 मार्च 2022 से व्यावहारिक परीक्षा आयोजित करना आवश्यक है.
Also Read:
बोर्ड परीक्षा की डेटशीट कब होगी जारी
बोर्ड द्वारा पिछले सप्ताह जारी एक नोटिफिकेशन में इस बात की पुष्टि की गई थी कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से शुरू होने वाली है. हालांकि इस बाबत अब भी परीक्षा संबंधित डेटशीट का अब भी इंतजार है. बता दें कि अब भी छात्रों का टर्म 1 परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार है. हालांकि अब तक इस बाबत किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई है.
कैसे देखें अपना रिजल्ट
कक्षा 10वीं और 12वीं के स्कोर कार्ड देखने के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर विजिट करें और रिजल्ट संबंधित लिंक पर क्लिक करने के बाद रोल नबंर व अन्य जानकारियां सबमिट कर स्कोर कार्ड देखें. वहीं अन्य वेबसाईटों जैसे DigiLocker ऐप और वेबसाइट digilocker.gov.in पर भी रिजल्ट देख सकते हैं. उमंग ऐप पर भी उम्मीदवार रिजल्ट देख सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें