
CGBSE 10th, 12th Board Exam 2021 Date: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किया 10वीं, 12वीं का एग्जाम डेटशीट, इस दिन से आयोजित होगी परीक्षा
CGBSE 10th, 12th Board Exam 2021 Date: बोर्ड (Chhattisgarh Board) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा COVID-19 दिशानिर्देशों को बनाए रखते हुए फिजिकल मोड में आयोजित की जाएगी.

CGBSE 10th, 12th Board Exam 2021 Date: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा 2021 (CGBSE 10th, 12th Board Exam 2021) की तारीखों की घोषणा कर दी है. माध्यमिक यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा (CGBSE 10th Board Exam 2021) 15 अप्रैल से 1 मई तक आयोजित की जाएगी, जबकि सीनियर सेकेंडरी यानी कक्षा 12वीं की परीक्षा (CGBSE 12th Board Exam 2021) 3 से 24 मई तक आयोजित की जाएंगी.
Also Read:
बोर्ड (Chhattisgarh Board) कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा COVID-19 दिशानिर्देशों को बनाए रखते हुए फिजिकल मोड में आयोजित करेगा. छात्रों को फेस मास्क पहनना होगा, हैंड सैनिटाइजर साथ में लाना होगा. इनके बिना उन्हें परीक्षा (Chhattisgarh Board Exam 2021) में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. प्रैक्टिकल परीक्षा (Chhattisgarh Board Practical Exam 2021) 10 फरवरी से 10 मार्च तक हर दिन विभिन्न पारियों में आयोजित की जानी है. कक्षा 9वीं, 11वीं की परीक्षाएँ CGBSE के अनुसार उनके व्यक्तिगत केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी.
बता दें कि बोर्ड (Chhattisgarh Board) वर्ष 2020 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 23 जून को जारी किया था. कक्षा 10वीं में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 73.62 और कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण प्रतिशत 78.59 दर्ज किया गया था. इसके अलावा उम्मीदवार परीक्षा शेड्यूल से संबंधित तमाम जानकारी CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें