live

ICSE, ISC Board Result 2018: नतीजे घोषित, 10वीं के 98.51% और 12वीं के 96.21% छात्र पास

SMS के जरिये भी अपने मोबाइल पर मंगा सकते हैं रिजल्ट.

Updated: May 14, 2018 4:03 PM IST

By Vandanaa Bharti

ICSE, ISC Board Result 2018: नतीजे घोषित, 10वीं के 98.51% और 12वीं के 96.21% छात्र पास
Mon, 14 May 2018 03:38:11 pm

ICSE, ISC Result 2018 Live Updates: श्रीमती लिलावातिबाई पोदार हाई स्कूल, मुंबई, महाराष्ट्र के से अभिजन चक्रवर्ती ने आईएससी 12वीं के अखिल भारतीय और विदेश मेरिट लिस्ट में टॉप किया है.

Mon, 14 May 2018 03:27:23 pm

ICSE, ISC Result 2018 Live Updates: दिल्ली एनसीआर के 99.11 फीसदी छात्र हुए पास.

Mon, 14 May 2018 03:18:23 pm

ICSE, ISC Result 2018 Live Updates: ICSE 10वीं के 98.51 प्रतिशत छात्र और ISC 12वीं के 96.21% छात्र हुए पास.

Mon, 14 May 2018 03:14:46 pm

ICSE, ISC Result 2018 Live Updates: छात्र ध्यान रखें कि डिजिटल हस्ताक्षर वाले डॉक्यूमेंट प्राप्त करने के लिए दो दिनों का इंतजार करना होगा. 16 मई के बाद छात्र डिजीलॉकर के जरिये अपना डॉक्यूमेंट ले सकेंगे.

Mon, 14 May 2018 03:07:59 pm

ICSE, ISC Result 2018 Live Updates: ICSE Results 2018 और ISC Results 2018 जारी कर दिया गया.

Mon, 14 May 2018 03:03:10 pm

ICSE, ISC Result 2018 Live Updates: ऐसे करें चेक

ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाएं.
ICSE Result 2018, ISC Result 2018 लिंक पर क्लिक करें.
ICSE Class 10 Results 2018 या ISC Class 12 Results 2018 पर भी क्लिक कर सकते हैं.
अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दें.
‘Summit’ बटन प्रेस करें.
ICSE Results 2018 और ISC Results 2018 डाउनलोड करें.

Mon, 14 May 2018 02:53:50 pm

ICSE, ISC Result 2018 Live Updates: प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होते ही जारी कर दिया जाएगा रिजल्ट.

Mon, 14 May 2018 02:45:18 pm

ICSE, ISC Result 2018 Live Updates: 15 मिनट में जारी होने वाला है रिजल्ट, बने रहें यहां.

Mon, 14 May 2018 02:38:30 pm

ICSE, ISC Result 2018 Live Updates: पिछले साल 29 मई को जारी किया गया था रिजल्ट.

Mon, 14 May 2018 02:36:06 pm

ICSE, ISC Result 2018 Live Updates: छात्र अपना रिजल्ट www.cisce.org या www.results.cisce.org पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Mon, 14 May 2018 02:32:55 pm

ICSE, ISC Result 2018 Live Updates: बस आधे घंटे में जारी होगा रिजल्ट, अपना यूनिक आईडी नंबर रखें तैयार

Mon, 14 May 2018 02:32:50 pm

Mon, 14 May 2018 02:30:54 pm

ICSE, ISC Result 2018 Live Updates: CISCE बोर्ड ने इस साल 10वीं और 12वीं के लिए पास पर्सेंटेज घटा दिए हैं. ICSE 10वीं के छात्रों को पास होने के लिए 33% लाना होगा, वहीं ISC 12वीं के छात्रों को पास होने के लिए 35% अंकों की जरूरत होगी.

Mon, 14 May 2018 02:28:12 pm

ICSE, ISC Result 2018 Live Updates: इस साल 10वीं की परीक्षा में 1,84,253 छात्र और 12वीं की परीक्षा में 81,758 छात्र हुए शामिल.

Mon, 14 May 2018 02:08:22 pm

ICSE, ISC Result 2018 Live Updates: रिजल्ट जारी होने में बस एक घंटा बाकी

Mon, 14 May 2018 01:59:51 pm

ICSE, ISC Result 2018 Live Updates: पिछले साल कोलकाता की अनन्या मैत्री ने 12वीं में 99.5% लाकर टॉप किया था. वहीं 10वीं में पुणे की मुस्कान अब्दुल्ला पठान और बेंगलुरु के अश्विन राव ने संयुक्त रूप से टॉप किया था.

Mon, 14 May 2018 01:57:30 pm

ICSE, ISC Result 2018 Live Updates: पिछले साल 12वीं के 96.47% छात्र पास हुए थे, जबकि 10वीं के 98.53% छात्र पास हुए.

Mon, 14 May 2018 01:55:13 pm

ICSE, ISC Result 2018 Live Updates: छात्र चाहें तो अपना रिजल्‍ट एसएमएस के जरिये भी अपने मोबाइल पर मंगा सकते हैं. इसके लि‍ए छात्रों को अपने नंबर से एमएमएस में टाइप करना होगा ICSE (यूनिक आईडी नंबर) और फि‍र उसे 09248082883 पर भेज देना होगा.

Mon, 14 May 2018 01:51:02 pm

ICSE, ISC Result 2018 Live Updates: छात्र अपनी मार्कशीट cisce.org के अलावा examresults.net और results.nic.in वेबसाइट्स पर भी देख सकते हैं.

Mon, 14 May 2018 01:49:51 pm

ICSE, ISC Result 2018 Live Updates: नहीं होगी रिजल्ट जारी करने में देर, 3 बजे cisce.org पर जारी होगा रिजल्ट.

Mon, 14 May 2018 01:33:51 pm

ICSE, ISC Result 2018 Live Updates: छात्र अपना एडमिट कार्ड और रोल नंबर तैयार रखें.

Mon, 14 May 2018 01:30:32 pm

ICSE, ISC Result 2018 Live Updates: CISCE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा आज 3 pm बजे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर कर देगा.

नई दिल्ली: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन CISCE बोर्ड ICSE 10वीं का रिजल्ट और ISC 12वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ICSE 10वीं का रिजल्ट और ISC 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर दोपहर 3 बजे ही जारी कर दिया गया. पिछले साल भी र‍िजल्‍ट की घोषणा दोपहर 3 बजे ही की गई थी.

ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट के अलावा छात्र अपना र‍िजल्‍ट examresults.net और results.nic.in वेबसाइट्स पर भी देख सकते हैं. छात्र चाहें तो अपना र‍िजल्‍ट एसएमएस के जरिये भी अपने मोबाइल पर मंगा सकते हैं. इसके लि‍ए छात्रों को अपने रज‍िस्‍टर्ड नंबर से एमएमएस में टाइप करना होगा ICSE (यून‍िक आईडी नंबर) और फि‍र उसे 09248082883 पर भेज देना होगा. आपका र‍िजल्‍ट आपके मोबाइल पर ही आ जाएगा. बोर्ड ने ICSE और ISC र‍िजल्‍ट की घोषणा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के बाद काउंस‍िल के नोएडा ऑफ‍िस से की.

MP Board Result 2018: रिजल्ट जारी, 10वीं के 66.54% और 12वीं के 68% छात्र हुए पास

CISCE बोर्ड ने ICSE परीक्षाएं 26 फरवरी 2018 से 28 मार्च 2018 तक आयोजित की थीं. वहीं ISC कक्षा 12वींं की परीक्षाएं 7 फरवरी 2018 से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चली थीं.

ICSE CLASS 10 RESULT 2018, ISC CLASS 12 RESULT 2018: कैसे करें चेक

ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाएं.

ICSE Result 2018, ISC Result 2018 लिंक पर क्लिक करें.

ICSE Class 10 Results 2018 या ISC Class 12 Results 2018 पर भी क्लिक कर सकते हैं.

अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दें.

‘Summit’ बटन प्रेस करें.

ICSE Results 2018 और ISC Results 2018 डाउनलोड करें.

पिछले साल ICSE results 29 मई 2017 को शाम 3 PM बजे जारी कर दिया गया था.

Live Updates

  • May 14, 2018 3:38 PM IST

    ICSE, ISC Result 2018 Live Updates: श्रीमती लिलावातिबाई पोदार हाई स्कूल, मुंबई, महाराष्ट्र के से अभिजन चक्रवर्ती ने आईएससी 12वीं के अखिल भारतीय और विदेश मेरिट लिस्ट में टॉप किया है.

  • May 14, 2018 3:27 PM IST

    ICSE, ISC Result 2018 Live Updates: दिल्ली एनसीआर के 99.11 फीसदी छात्र हुए पास.

  • May 14, 2018 3:18 PM IST

    ICSE, ISC Result 2018 Live Updates: ICSE 10वीं के 98.51 प्रतिशत छात्र और ISC 12वीं के 96.21% छात्र हुए पास.

  • May 14, 2018 3:14 PM IST
    ICSE, ISC Result 2018 Live Updates: छात्र ध्यान रखें कि डिजिटल हस्ताक्षर वाले डॉक्यूमेंट प्राप्त करने के लिए दो दिनों का इंतजार करना होगा. 16 मई के बाद छात्र डिजीलॉकर के जरिये अपना डॉक्यूमेंट ले सकेंगे.
  • May 14, 2018 3:07 PM IST
    ICSE, ISC Result 2018 Live Updates: ICSE Results 2018 और ISC Results 2018 जारी कर दिया गया.
  • May 14, 2018 3:03 PM IST
    ICSE, ISC Result 2018 Live Updates: ऐसे करें चेक

    ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाएं.
    ICSE Result 2018, ISC Result 2018 लिंक पर क्लिक करें.
    ICSE Class 10 Results 2018 या ISC Class 12 Results 2018 पर भी क्लिक कर सकते हैं.
    अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दें.
    ‘Summit’ बटन प्रेस करें.
    ICSE Results 2018 और ISC Results 2018 डाउनलोड करें.
  • May 14, 2018 2:53 PM IST

    ICSE, ISC Result 2018 Live Updates: प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होते ही जारी कर दिया जाएगा रिजल्ट.

  • May 14, 2018 2:45 PM IST

    ICSE, ISC Result 2018 Live Updates: 15 मिनट में जारी होने वाला है रिजल्ट, बने रहें यहां.

  • May 14, 2018 2:38 PM IST

    ICSE, ISC Result 2018 Live Updates: पिछले साल 29 मई को जारी किया गया था रिजल्ट.

  • May 14, 2018 2:36 PM IST

    ICSE, ISC Result 2018 Live Updates: छात्र अपना रिजल्ट http://www.cisce.org या http://www.results.cisce.org पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Career Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.