
CSBC Bihar Police Jobs: 2380 रिक्तियों के लिए बिहार पुलिस फायरमैन भर्ती परीक्षा आज
CSBC Bihar Police Jobs: बिहार पुलिस में 2380 पदों पर भर्ती के लिए आज दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजित हो रही है. परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है.

CSBC Bihar Police Jobs: बिहार पुलिस ने फायरमैन के 2380 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. इन पदों पर भर्ती के लिए आज 27 मार्च को परीक्षा आयोजित की जा रही है. बिहार सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) की फायरमैन भर्ती 2021 परीक्षा (CSBC firemen recruitment 2021) से संबंधित जानकारी व एडमिट कार्ड (CSBC firemen Exam admit card 2021) सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि यह परीक्षा (CSBC Bihar Fireman exam 2021) पहले 06 जून 2021 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोविड मामलों के कारण इसे टाल दिया गया था.
बिहार फायरमैन भर्ती 2021 परीक्षा (Bihar fireman recruitment 2021) का आयोजन दो शिफ्ट में होगा. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से और दूसरी शिफ्ट 2 बजे से शुरू होगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है.
इन बातों का रखना होगा ध्यान:
1. परीक्षा के दौरान कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन सख्ती से करना होगा.
2. फेस मास्क, हैंड सेनिटाइजर और एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा नहीं दे पाएंगे.
लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को पीईटी परीक्षा में भाग लेना होगा. लिखित परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार होगी.
पदों का विवरण :
पदों की कुल संख्या: 2380
जनरल कैटेगरी के लिए: 957 पद
ईडब्ल्यूसी के लिए : 238 पद
एससी के लिए : 378 पद
एसटी के लिए : 23 पद
एससीबीसी के लिए : 419 पद
ओबीसी के लिए : 268 पद
ओबीसी महिला वर्ग के लिए : 97 पद
बता दें कि कुल पदों में से 1487 पुरुष उम्मीदवारों और 893 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें