Top Recommended Stories

CTET 2021 Exam: CBSE कल आयोजित करेगी CTET 2021 की परीक्षा, एग्जाम सेंटर जाने से पहले पढ़ें ये जरूरी बातें

CTET 2021 Exam: कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष बोर्ड (CBSE Board) ने परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को अपना परीक्षा केंद्र चुनने की स्वतंत्रता दी है.

Published: January 30, 2021 11:17 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Munna Kumar

CTET 2021 Exam
प्रतीकात्मक तस्वीर

CTET 2021 Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET 2021) 2021 31 जनवरी को आयोजित की जाएगी. बोर्ड (CBSE Board) द्वारा परीक्षा के एडमिट कार्ड (CTET Admit Card 2021) पहले ही जारी कर दिए गए हैं.

Also Read:

कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष बोर्ड (CBSE Board) ने परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को अपना परीक्षा केंद्र चुनने की स्वतंत्रता दी है. एडमिट कार्ड के साथ बोर्ड (CBSE) ने परीक्षा (CTET 2021 Exam) के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं, ताकि उम्मीदवारों द्वारा सख्ती से पालन किया जा सके.

CTET 2021 के लिए परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए आवश्यक सूची

उम्मीदवारों को 50 mm पारदर्शी बोतल में अपने स्वयं का हैंड सैनिटाइज़र लाना होगा.
उम्मीदवारों को मास्क और हाथ में दस्ताने पहनना होगा.
पानी की बोतल पारदर्शी होनी चाहिए.
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड और आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे किसी भी पहचान पत्र को लाना होगा.

CBSE बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइंस

उम्मीदवारों को अपनी नाक और मुंह को हर समय फेस मास्क से ढंकना आवश्यक है.

CTET के परीक्षा केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना चाहिए.

उम्मीदवार परीक्षा हॉल में किसी भी सामान का आदान-प्रदान नहीं कर सकते.

परीक्षा केंद्र में आने के लिए उम्मीदवारों को परिवहन के सुरक्षित मोड का उपयोग करना चाहिए.

उम्मीदवारों को सार्वजनिक क्षेत्रों में थूकने से खुद को बचाना चाहिए और बंद डस्टबिन में इस्तेमाल किए गए फेस मास्क और टीसूज को फेंकना चाहिए.

अनजान लोगों के संपर्क में रहने से बचें. उन्हें गले नहीं लगाना चाहिए और न ही किसी से हाथ मिलाना चाहिए.

उपयोग के दौरान और बाद में शौचालय को स्वच्छ बनाए रखें.

अनजाने हाथों से आँखें, नाक और मुँह न छुएँ.

सुनिश्चित करें कि आप संक्रमित नहीं हैं या कोरोनावायरस के कोई लक्षण नहीं हैं.

परीक्षा से पहले और बाद में COVID-19 के बारे में माता-पिता से सलाह लें.

इससे पहले CTET की परीक्षा 5 जुलाई, 2020 को आयोजित की जानी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के कारण स्थगित हो गई. CTET 2021 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है. यदि आप इसे भूल गए हैं तो इस Direct Link https://ctet.nic.in/webinfo/Public/Home.aspx से डाउनलोड कर सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 30, 2021 11:17 AM IST