Top Recommended Stories

CTET 2021: सीटीईटी पेपर-1 न दे पाने वालों के लिये आज 2:30 बजे से परीक्षा शुरू

सेंट्रल टीचर एलिजिबिटी टेस्‍ट, सीटीईटी के पेपर-1 की परीक्षा नहीं दे पाने वाले उम्‍मीदवारों के लिये CBSE आज दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक परीक्षा आयोजित करेगा.

Updated: January 17, 2022 11:48 AM IST

By Vandanaa Bharti

CTET 2021: सीटीईटी पेपर-1 न दे पाने वालों के लिये आज 2:30 बजे से परीक्षा शुरू
सीटीईटी परीक्षा आज 2:30 बजे शुरू होगी.

CTET 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई उन उम्मीदवारों के लिए सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्‍ट, सीटीईटी 2021 दोबारा आयोजित करा रहा है, जो 16 दिसंबर 2021 (पहली पाली) कर परीक्षा नहीं दे पाए थे. ऐसे उम्‍मीदवारों के लिये आज दोपहर 2:30 बजे से 5 बजे तक परीक्षा आयोजित की जा रही है. कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण उम्मीदवार, पेपर-1 परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे. इन उम्‍मीदवारों के लिये सीटीईटी 2021 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया गया है और उम्‍मीदवार यहां से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिये उम्‍मीदवार सीटीईटी एप्‍ल‍िकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्‍तेमाल करना होगा.

Also Read:

परीक्षा में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को CTET प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे. यानी सीटीईटी परीक्षा पास करने के लिये उम्‍मीदवारों को परीक्षा में 60 फीसदी अंक प्राप्‍त करने होंगे. बता दें कि यह प्रमाणपत्र आजीवन मान्य होगा.

परीक्षा के बाद, सीबीएसई आधिकारिक वेबसाइट पर आंसर की जारी करेगा. आंसर की पर आपत्‍ति‍ दर्ज करने के लिये उम्‍मीदवारों को समय दिया जाएगा. आपत्‍ति‍यों के बाद सीबीएसई फाइनल आंसर की जारी करेगा. CTET 2021 का परिणाम इसी पर आधारित होगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 17, 2022 11:42 AM IST

Updated Date: January 17, 2022 11:48 AM IST