
CTET Answer Key 2021 Released: CBSE ने जारी किया CTET 2021 का Answer Key, ये है डाउनलोड करने का Direct Link
CTET Answer Key 2021 Released: उम्मीदवार सीधे इस लिंक पर क्लिक करके आंसर की (Answer Key) डाउनलोड कर सकते हैं.

CTET Answer Key 2021 Released: CBSE ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET 2021) का आंसर की (CTET Answer Key 2021) जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो इस परीक्षा (CTET 2021 Exam) में शामिल हुए हैं, वे CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.cbse.gov.in/cbsenew/ पर क्लिक करके आंसर की (CTET Answer Key 2021) चेक कर सकते हैं.
Also Read:
- CBSE Exam Guidelines 2023: शुरू हुई सीबीएसई बोर्ड की पहली परीक्षा, इन नियमों को रखें याद
- CBSE Exam Guidelines 2023: 10वीं, 12वीं की परीक्षा से ठीक पहले सीबीएसई ने छात्रों के लिए जारी की यह जरूरी सूचना
- CBSE Exam Time Table 2023: स्टूडेंट्स तैयारी कर लें तेज, बस दो दिन में शुरू होने वाली है सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं
अलावा CBSE ने OMR शीट के बारे में कहा, “मशीन – ग्रेडेड उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अत्यधिक सावधानी से किया जाता है और बार-बार जांच की जाती है. OMR आंसर की (CTET Answer Key 2021) रीचेकिंग, रीएसेसमेंट, रीएवैल्यूशन और स्क्रूटनी के लिए किसी भी प्रकार का कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा. इस संबंध में कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा.” बोर्ड ने निराकरण के नियमों पर कहा है कि CBSE परीक्षा के नियम के अनुसार रिजल्ट (CTET Result 2021) घोषित होने की तारीख से दो महीने तक OMR उत्तर पुस्तिका सहित CTET के रिकॉर्ड संरक्षित हैं.
CTET Answer Key 2021 ऐसे उठा सकते हैं अपत्तियां
CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
उम्मीदवारों को 500 प्रति OMR का भुगतान करके गणना पत्रक के साथ अपनी OMR शीट की फोटोकॉपी के लिए CBSE से अनुरोध कर सकते हैं.
CBSE उम्मीदवारों को आंसर की पर अपत्तियां उठाने की अनुमति भी दे सकता है.
CTET का रिजल्ट परीक्षा की CTET Final Answer Key पर आधारित होगा.
CTET Answer Key 2021 ऐसे करें चेक
CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
“CTET Answer Key 2021” लिंक पर क्लिक करें.
CTET 2021 आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
कैप्चा में उल्लिखित सेफ्टी पिन दर्ज करें.
CTET Answer Key 2021 सबमिट करें और डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें