Top Recommended Stories

CUET 2022: सीयूईटी के लिए 2 अप्रैल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, नोटिफिकेशन जारी, जानें कितनी बार दे सकते हैं परीक्षा

CUET 2022: अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्स‍िटी एंट्रेंस टेस्‍ट (CUET 2022) के लिए आवेदन की तारीख जारी कर दी गई है. यहां चेक करें जरूरी अपडेट

Updated: March 27, 2022 12:01 PM IST

By Vandanaa Bharti

CUET 2022: सीयूईटी के लिए 2 अप्रैल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, नोटिफिकेशन जारी, जानें कितनी बार दे सकते हैं परीक्षा
2 अप्रैल से आवेदन प्रक्रि‍या शुरू होगी.

CUET 2022: अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन (UG admission 2022-23) के लिए नेशनल टेस्‍ट‍िंग एजेंसी (NTA) इस साल से कॉमन यूनिवर्स‍िटी एंट्रेंस टेस्‍ट (CUET 2022) आयोजित करेगी. इसके लिए (CUET) आवेदन प्रक्र‍िया 2 अप्रैल से शुरू होगी. बता दें कि CUET के जरिये सभी सेंट्रल यूनिवर्स‍िटीज (Central Universities) के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले होंगे. जो छात्र, ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वह CUET का एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म (CUET Application form 2022) भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट samarth.edu.in पर जा सकते हैं. आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल है.

Also Read:

बता दें कि यह परीक्षा (CUET -UG 2022 ) कंप्‍यूटर आधारित (CBT) मोड में होगी. CUET (UG) 2022 में चार सेक्‍शन होंगे.

पहला सेक्‍शन- IA : भाषा ( 13 अलग-अलग भाषाएं होंगी. आप किसी का भी चुनाव कर सकते हैं)

पहले सेक्‍शन का दूसरा हिस्‍सा – IB: 19 भाषाएं ( पहले सेक्‍शन के अलावा 19 और भाषाएं होंगी, इसमें से भी आप अपनी पसंद की भाषा का चुनाव कर सकते हैं)

दूसरा सेक्‍शन – II: डोमेन आधारित 27 विषय ( कुल 27 डोमेन आधारित विषय होंगे, छात्र अध‍िकतम 6 डोमेन का चुनाव कर सकते हैं)

तीसरा सेक्‍शन-  III: जनरल टेस्‍ट

उम्‍मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह NTA CUET (UG)-2022 की आधिकार‍िक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर इससे संबंधित विस्‍तृत जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं.

इसके अलावा वह एनटीए की हेल्‍पलाइन नंबर  (NTA Helpline number) 011-40759000 या 011-6922 7700 या ईमेल आईडी cuet-ug@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं.

उम्‍मीदवार इस डायरेक्‍ट लिंक https://nta.ac.in/Download/Notice/Notice_20220327095145.pdf पर क्‍ल‍िक कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

CUET (UG) 2022 में प्रश्‍नों का स्‍तर

सभी प्रश्‍न कक्षा 12वीं से होंगे. CUET (UG) 2022 परीक्षा में बैठने के लिए छात्र बोर्ड सेलेबस को फॉलो कर सकते हैं और उसी के आधार पर तैयारी कर सकते हैं.

CUET (UG) 2022 कितनी बार दे सकते हैं :

अगर कोई यूनिवर्स‍िटी , पिछले साल के छात्रों को वर्तमान एकेडमिक सेशन में एडमिशन देने के लिए तैयार हो जाती है तो छात्र उसके लिए CUET (UG) 2022 परीक्षा में बैठ सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें