Top Recommended Stories

CUET के लिए आवेदन प्रक्र‍िया 2 अप्रैल से होगी शुरू, जानें कैसे तैयार होगी मेरिट लिस्‍ट और कैसे मिलेगा एडमिशन

CUET 2022: आवेदन फॉर्म से लेकर परीक्षा तक पूरी प्रक्र‍िया डिजिटल होगी. सीयूईटी(cuet) को लेकर आपके मन में जो भी सवाल हैं, उन सभी के जवाब यहां हम देने की कोशिश कर रहे हैं.

Published: March 28, 2022 1:49 PM IST

By Vandanaa Bharti

CUET 2023 UG Registrations last day tomorrow cuet samarth ac in

नई दिल्‍ली: देश के सभी केंद्रीय विश्‍वव‍िद्यालयों के यूजी कोर्स में अब सीयूईटी यानी सेंट्रल यूनिवर्स‍िटीज एंट्रेंस टेस्‍ट के आधार पर एडमिशन होंगे. उच्‍च श‍िक्षा मंत्रालय की नेशनल टेस्‍ट‍िंग एजेंसी (NTA) ने इसे लेकर आधिकारिक नोटिस भी जारी कर दी है.

Also Read:

आधिकारिक नोटिस के अनुसार 2 अप्रैल से (CUET 2022) एप्‍लि‍केशन प्रोसेस शुरू होगा और उम्‍मीदवार 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को CUET की वेबसाइट https://cuet.samarth.ac.in/ पर जाना होगा और एप्‍ल‍िकेशन (cuet application form 2022) जमा करना होगा.

किस फॉर्मेट में होगा टेस्‍ट :

टेस्‍ट में एनसीईआरटी कक्षा 12वीं के सिलेबस (NCERT’s Class XII syllabus) से प्रश्‍न होंगे. चार सेक्‍शन होंगे. हर सेक्‍शन में 50 प्रश्‍न होंगे, जिसमें से केवल 40 को अटेम्‍प करना होगा. लैंग्‍वेज वाले सेक्‍शन में छात्रों को कांप्र‍िहेंशन आधारित प्रश्‍न हल करने होंगे. यह एमसीक्‍यू आधारित होगा.

भाषा के लिए दो अलग-अलग सेक्‍शन क्‍यों?

सीयूईटी 2022 का फॉर्मेट और सिलेबस देखने के बाद आपके मन में ये जरूर आया होगा कि चार सेक्‍शन में से दो सेक्‍शन भाषा के लिए क्‍यों है. दरअसल सेक्‍शन IA में जो भाषा रखी गई है, उसमें अंग्रेजी या भारतीय भाषाएं हैं और हर किसी के लिए अनिवार्य है. यह 45 मिनट का सेक्‍शन होगा.

वहीं सेक्‍शन IB में उन 19 विदेशी भाषाओं को रखा गया है, जिसमें छात्र अंडर ग्रेजुएट कोर्स करना चाहते हैं. इसमें फ्रेंच, स्‍पैनिश, जर्मन, नेपाली, अरेबिक आदि भाषाएं शामिल हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.