
CUET Topper Students: सीयूईटी में टॉप करने वाले छात्र सम्मानित, मिले आईपैड
CUET Phase-1 Result 2022: संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET) फेज 1 के रिजल्ट को जल्द ही घोषित किया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंस द्वारा इस परीक्षा का आयोजन 15-20 जुलाई के बीच किया गया था. इसके बाद से छात्रों को परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार है. बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा इस परीक्षा के रिजल्ट को जल्द ही जारी किया जाएवहीं दूसरे फेज की परीक्षा का आयोजन5 अगस्त से 10 अगस्त के बीच होगी. रिजल्ट जारी होने के बाद अधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षार्थी अपने रिजल्ट को नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से देख सकते हैं.
– रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाना होगा.
– यहां होमपेज पर CUET UG Phase-1 Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
– अब नया पेज खुलेगा यहां अपना रिजस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
– अब रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.
बता दें कि सीयूईटी परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कराया गया था. यह एक संयुक्त परीक्षआ है जिसके जरिए देशभर के विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है. फेज 1 में देशभर के 510 शहरों में परीक्षा का आयोजन किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Career Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates