Delhi 9th, 11th Results 2021: 9वीं-11वीं का रिजल्ट जारी, करीब 23% छात्र फेल, यहां देखें Result

Delhi 9th, 11th Results Update 2021: इस बार स्कूलों ने अपने विद्यार्थियों को व्हाट्सएप्प और एसएमएस के माध्यम से भी रिजल्ट भेजा है.

Updated: June 22, 2021 8:38 PM IST

By India.com Hindi News Desk

GSEB 12th Result 2021: Gujarat Board GSHSEB HSC Science Result
GSEB 12th Result 2021: Gujarat Board GSHSEB HSC Science Result

Delhi 9th, 11th Results 2021: दिल्ली सरकार के स्कूलों (Government School Of Delhi) में आज मंगलवार कक्षा 9 और 11 के रिजल्ट को घोषित किया गया है. पहली बार विद्यार्थी अपना रिजल्ट शिक्षा निदेशालय के आधिकारिक वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. इस बार स्कूलों ने अपने विद्यार्थियों को व्हाट्सएप्प (School Result on WhatsApp) और एसएमएस (School Result on Mobile SMS) के माध्यम से भी रिजल्ट भेजा है. इस बाबत दिल्ली सरकार ने एक गाइडलाइंस भी जारी की थी. इसके अनुसार कोई भी स्कूल रिजल्ट के लिए विद्यार्थियों को विद्यालय नहीं बुला सकते है. साथ ही स्कूलों को अपने विद्यार्थियों को एसएमएस और व्हाट्सएप्प के माध्यम से भी रिजल्ट भेजना होगा.

शिक्षा निदेशालय के मुताबिक सत्र 2020-21 में कक्षा 9वीं में लगभग 2.58 लाख विद्यार्थी एनरोल थे. इनमें से 2.45 लाख विद्यार्थियों ने मिडटर्म परीक्षाएं दी. रिजल्ट का आधार मिडटर्म और इंटरनल असेसमेंट रहे हैं. इस आधार पर 1.97 लाख विद्यार्थी प्रोमोट हुए हैं. इस तरह 9वीं कक्षा का पास प्रतिशत इस बार 80.3 फीसदी रहा है. पिछले साल मुख्य परीक्षा में 65 फीसदी बच्चे पास हुए तो जो प्रोजेक्ट बेस्ड रीसेसमेंट के बाद रिजल्ट 85 फीसदी हो गया था.

इसी तरह कक्षा 11वीं में 1.70 लाख विद्यार्थी एनरोल थे. इसमें से 1.69 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 1.65 लाख विद्यार्थी उतीर्ण हुए. कक्षा 11 में 96.9 प्रतिशत विद्यार्थी उतीर्ण हुए हैं. सत्र 2019-20 सत्र में कंपार्टमेंट परीक्षा के बाद 99.25 प्रतिशत विद्यार्थी उतीर्ण हुए थे. इस कक्षा के रिजल्ट का आधार भी मिडटर्म परीक्षा और प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल असेसमेंट रहे हैं.

2020-21 सत्र में कक्षा 9वीं में सामाजिक अध्यन्न और तीसरी भाषा की परीक्षाएं और कक्षा 11वीं में भूगोल और बिजनेस स्टडीज की मिडटर्म परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो पाया था. लिहाजा इन विषयों में विद्यार्थियों को उनके दो सर्वश्रेष्ठ अंकों वाले विषयों में प्राप्त औसत अंक प्रदान किए गए. यही फार्मूला उन विषयों के लिए भी लगाया गया, जिसकी परीक्षा विद्यार्थियों नें नहीं दी थी.

दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि मिडटर्म परीक्षा में कक्षा 9वीं के लगभग 12500 और कक्षा 11वीं में 3500 ऐसे विद्यार्थी थे, जिन्होंने एक भी परीक्षा में भाग नहीं लिया है. ऐसे सभी विद्यार्थियों जिन्होंने परीक्षा नहीं दी थी या वो जो अनुत्रीण रहे हैं, उनके लिए प्रोजेक्ट बेस्ड रीसेसमेंट किया जाएगा जो क्लास बेस्ड असाइनमेंट या प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर होगा. इससे संबंधित जानकारियां बहुत जल्द शिक्षा निदेशालय के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.

कैसे देखें रिजल्ट-

परिणाम देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाएं.

अब होम पेज पर स्थित ‘Delhi School Results link’ पर क्लिक करें.

अपनी क्लास सिलेक्ट करें.

अब अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज कराएं.

सत्यता की जांच करें समिट पर क्लिक करें

अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

अब डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट निकाल लें. (IANS Hindi Inputs)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Career Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.