
DSSSB Recruitment 2022: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में वैकेंसी, 10 जनवरी से शुरू होगा आवेदन
DSSSB Recruitment 2022: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, डीएसएसएसबी में विभिन्न पदों पर रिक्तियां हैं. इन रिक्तियों पर आवेदन की प्रक्रिया 10 जनवरी 2022 को शुरू होगी. आवेदन कैसे करना है, यहां जानें.

DSSSB Recruitment 2022: दिल्ली अधिनस्थ सेवा चयन बोर्ड, DSSSB ने नोटिफिकेशन जारी कर विभिन्न पदों के लिये रिक्तियां जारी की हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 10 जनवरी 2022 को शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख (DSSSB 2021 recruitment) 9 फरवरी 2022 है. 9 फरवरी को रात 11:59 बजे तक उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे. अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये देने होंगे. हालांकि एससी, एसटी, महिला, P.W.D. और एक्स-सर्विसमेन श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
Also Read:
डीएसएसएसबी भर्ती परीक्षा (DSSSB recruitment examination) पास करने के लिये जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 40% मार्क्स लाने होंगे. OBC (दिल्ली) के उम्मीदवारों को 35% और SC/ST/PWD अभ्यर्थियों को 30% अंक लाने होंगे.
DSSSB recruitment 2022: ऐसे करें अप्लाई
1. आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.
2. एप्लिकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें.
3. अपने क्रेडेंशियल की मदद से लॉग इन करें.
4. एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
5. अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
6. एप्लिकेशन फॉर्म भरें और उसका प्रिंटआउट लें.
DSSSB भर्ती प्रक्रिया के दिल्ली फायर सर्विस (DFS), दिल्ली जल बोर्ड (DJB), दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (DTC), डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन और अन्य जैसे 14 विभागों में 26 पदों पर नियुक्तियां होंगी. उम्मीदवारों से केवल ऑनलाइन एप्लिकेशन ही स्वीकार किया जाएगा. पोस्ट या मेल द्वारा भेजे गए एप्लिकेशन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें