DU Admissions: आज जारी होगी दिल्ली विश्वविद्यालय की पहली कटऑफ लिस्ट, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन

दिल्ली विश्वविद्यालय से संबंधित सभी कॉलेज जैसे डी श्री राम कॉलेज, हंसराज कॉलेज, एसआरसीसी, रामजस कॉलेज, किरोड़ी मल कॉलेज, रामानुजन कॉलेज, जीसस एंड मैरी कॉलेज, देशबंधु कॉलेज आज डीयू की अधिकारिक वेबसाइट पर अपना कटऑफ जारी करेंगे.

Published: September 26, 2022 7:29 AM IST

By Avinash Rai

Delhi University UG Admission 2022

DU Admissions: सीयूईटी यूजी परीक्षा के रिजल्ट के जारी होने के साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में एडमिशन के लिए आज पहली कटऑफ लिस्ट को जारी किया जाएगा. अभ्यर्थियों को इस कटऑफ का बेसब्री से इंतजार था. दिल्ली विश्वविद्यालय से संबंधित सभी कॉलेज जैसे डी श्री राम कॉलेज, हंसराज कॉलेज, एसआरसीसी, रामजस कॉलेज, किरोड़ी मल कॉलेज, रामानुजन कॉलेज, जीसस एंड मैरी कॉलेज, देशबंधु कॉलेज आज डीयू की अधिकारिक वेबसाइट पर अपना कटऑफ जारी करेंगे.

संभावना जताई जा रही है कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिल्ली विश्वविद्यालय का पहला कटऑफ 99.37 फीसदी तक जा सकता है. जिन उम्मीदवारों के पहली कटऑफ जितने नंबर होंगे, वे दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन सबमिट कर सकेंगे. वहीं एडमिशन के दौरान छात्रों को किसी तरह की समस्या से न जूझना पड़े इसके लिए एक समिति का गठन किया गया है. आमतौर पर देखा जाता है कि एडमिशन के दौरान छात्र कटऑफ और फीस जैसी समस्याओं से जूझते हैं. यही कारण है कि इस बार समिति का गन किया गया है कि जो छात्रों को एडमिशन संबंधित मामलों में मदद करने वाली है.

कैसे तय होगी कटऑफ

दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा कहा गया है कि प्रोग्राम स्पेसिफिक मेरिट स्कोर को एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के मुताबिक विश्वविद्यालय द्वारा खुद ही कैलकुलेट कर लिया जाएगा. उम्मीदवारों को प्रेफरेंस दर्ज कराने से पहले अपने स्कोर साझा करने होगा. उम्मीदवारों को जितने चाहें उतने प्रोग्राम चुन सकते हैं. इससे उम्मीदवारों को लाभ होगा. उम्मीदवार अधिकतम प्रोग्राम और कॉलेज को कॉम्बिनेशन को चुनें. साथ ही उम्मीदवार अपने फॉर्म को समय पर पूरा करें तथा सीएसएएस यूजी 2022 (CSAS UG 2022) फॉर्म को भी सावधानीपूर्वक भरें.

बता दें कि छात्रों को उनके मनपसंद कोर्स में एडमिशन एलिजिबिली, सीटों की उपलब्धता, आरक्षण, रिलेक्शेसन, टेस्ट में में मिले नंबर और यूनिवर्सिटी के नियमों आदि के आधार पर दिया जाएगा. अगर टाइ जैसे हालात पैदा हुए तो उस दौरान छात्रों के 12वीं कक्षा में मिले अंक और सीयूईटी परीक्षा में मिले अंक के आधार पर उन्हें मनपसंद कोर्स में एडमिशन मिलेगा.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Career Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.