
Maharashtra HSC exam 2022 Update: महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा टली, जानें अब कब होगा Exam
दरअसल अहमदनगर जिले के संगमनेर घाट इलाके के पास बुधवार के दिन परीक्षा के प्रश्नपत्र में आग लग गई. इस कारण इस परीक्षा को स्थगित करना पड़ा है. दरअसल ये परीक्षा प्रश्न पत्र कुल 9 डिवीजनों में से किसी एक के लिए थे.

Maharashtra HSC exam 2022: महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra Board) परीक्षा 4 मार्च से शुरू होने वाली है. लेकिन इससे पहले 5 और 7 मार्च से शुरू होने वाली 12वीं कक्षा की परीक्षा को स्थगित (Maharashtra Board Exam postpone) कर दिया गया है. महाराष्ट्र राज्य बोर्ड की हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षाओं को फिलाहल के लिए स्थगित कर दिया गया है. दरअसल अहमदनगर जिले के संगमनेर घाट इलाके के पास बुधवार के दिन परीक्षा के प्रश्नपत्र में आग लग गई. इस कारण इस परीक्षा को स्थगित करना पड़ा है. दरअसल ये परीक्षा प्रश्न पत्र कुल 9 डिवीजनों में से किसी एक के लिए थे. हालांकि 5 और 7 मार्च को होने वाली परीक्षा की अगली तारीख की घोषणा नहीं की गई है.
Also Read:
- Education in India: देश में शिक्षा के हालात, 19.36 लाख छात्रों की बढ़ोतरी, लेकिन बंद हो गए 20 हजार स्कूल
- Maharashtra Board Exam 2022: महाराष्ट्र 10वीं,12वीं परीक्षा 2023 की डेटशीट जारी, mahahsscboard.in पर देखें टाइम-टेबल
- Viral Video: बंदर को पढ़ाई करने का चढ़ा शौक, हर रोज ठीक 9 बजे क्लास में लगाता है Attendance | देखें वीडियो
इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक कुल 9 डिवीजनों में से किसी एक के लिए यह प्रश्न पत्र थे. हालांकि अगर पर्याप्त दिन बचे होते तो प्रश्न पत्र रिप्रिंटिंग एक विकल्प बन सकता था. वहीं बात इतनी ही नहीं, बल्कि परीक्षा पत्र को परीक्षा केंद्र पर छात्रों के समक्ष खोलना पड़ता है. राज्य बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी की मानें तो सभी डिवीजनों के लिए अब प्रश्न पत्रों का नया सेट प्रिंट करना होगा. हालांकि इसमें समय लगेगा. इस कारण अब तक परीक्षा की अधिकारिक तारीख को घोषणा नहीं की गई है.
कल लगी थी आग
अग्रेंजी, मराठी, हिंदी व अन्य कई छोटी भाषाओं के 25 विषयों के 2.5 लाख प्रश्नपत्र जलकर खाक हो गए. यह घटना पुणे मंडल में हुई जब ट्रक चल रहा था. MSBHSE द्वारा जारी डेटशीट के मुताबिक कक्षा 12वीं परीक्षा 4 मार्च से 30 अप्रैल के बीच आयोजित की जानी थी. वहीं HSC छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 14 फरवरी से 3 मार्च 2022 के बीच आयोजित की जानी है. वहीं SSC यानी कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें