
Educational Qualification of Aparna Yadav: जानिये कितनी पढ़ी-लिखी हैं अपर्णा यादव
Educational Qualification of Aparna Yadav: भारतीय जनता पार्टी, बीजेपी से जुडने वाली मुलायम सिंह की छोटी बहु अपर्णा यादव ने कितनी पढाई की है. यहां जानिये

Educational Qualification of Aparna Yadav: मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा बिष्ट यादव ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. राजनीतिक महकमें से लेकर सामान्य लोगों तक उनकी ही चर्चा हो रही है. अपर्णा यादव, मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की बेटी हैं. लेकिन उनकी पहचान इससे नहीं, बल्कि उनकी काबिलियत से है. साल 1990 में जन्म लेने वाली अपर्णा ना केवल राजनीति के क्षेत्र में एक्टिव रहती हैं, बल्कि वह संगीत से भी जुडी हुई हैं. अपर्णा आज जिस तरह चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं, जाहिर तौर पर आप उनके एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में भी जनना चाहते होंगे.
Also Read:
अपर्णा का एजुकेशनल क्वालिफिकेशन (Educational Qualification of Aparna Yadav)
अपर्णा बिष्ट यादव ने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ के लोरेटो कॉन्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज से ली है. साल 2007 में उनकी स्कूली शिक्षा पूरी हुई, जिसके बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी से अपर्णा ने राजनीति विज्ञान, आधुनिक इतिहास और अंग्रेजी में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद अपर्णा यादव ने ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन एंड पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की. यही नहीं अपर्णा ने भातखंडे संगीत यूनिवर्सिटी से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा भी ली. उन्होंने 9 साल संगीत की औपचारिक पढाई की है. वह ठुमरी में निपुण हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें