Top Recommended Stories

GBSHSE Goa Board 10th Result 2020: गोवा बोर्ड आज इस समय जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे चेक करें अपना स्कोर 

GBSHSE Goa Board 10th Result 2020: रिजल्ट एक बार जारी होने के बाद छात्र GBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं.

Published: July 28, 2020 7:30 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Munna Kumar

CBSE class 12 board exam 2021 latest news today
CBSE class 12 board exam 2021 latest news today

GBSHSE Goa Board 10th Result 2020: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) कक्षा 10वीं परीक्षा का रिजल्ट आज यानी मंगलवार 28 जुलाई को घोषित करेगा. बोर्ड शाम 4:30 बजे रिजल्ट घोषित करेगा. छात्र आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in के माध्यम से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. इस वर्ष SSC परीक्षा में बैठने के लिए कुल 19,680 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. बोर्ड परीक्षा 2 अप्रैल से आयोजित होने वाली थी. हालांकि, COVID-19 महामारी लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद 21 मई से 6 जून, 2020 तक आयोजित किया गया था.

Also Read:

राज्य बोर्ड परीक्षा रिजल्ट आमतौर पर मई के अंत तक घोषित किए जाते थे, लेकिन इस बार महामारी के कारण इसमें देरी हुई है. रिजल्ट एक बार जारी होने के बाद छात्र GBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. HSSC कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया था. इसमें कुल 89.27 प्रतिशत छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की थी. कॉमर्स स्ट्रीम में सबसे अधिक उत्तीर्ण प्रतिशत 92.82 प्रतिशत है, उसके बाद साइंस में 88.96 प्रतिशत है. आर्ट्स स्ट्रीम में सबसे कम पास प्रतिशत 85.30 प्रतिशत है. लड़कियों ने 90.44 प्रतिशत के साथ लड़कों को पछाड़ दिया है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 87.43 प्रतिशत है.

बोर्ड ने पिछले साल 92.47 पासिंग प्रतिशत दर्ज किया था. इस परीक्षा में लड़िकयों ने बहुत ही कम मार्जिन के साथ लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. इस बार लड़कियों का पास प्रतिशत 92.64 है तो वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 92.31 है.

GBSHSE Goa Board 10th Result 2020 ऐसे करें चेक

GBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाएं.
‘डाउनलोड रिजल्ट लिंक ’पर क्लिक करें.
लॉगिन विंडो में एडमिट कार्ड में बताए अनुसार रोल नंबर या नाम डालें.
अपने गोवा बोर्ड रिजल्ट 2020 को देखने के लिए “रिजल्ट प्राप्त करें” पर क्लिक करें.
रिजल्ट डाउनलोड करें और इसे आगे के संदर्भ के लिए सहेजें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 28, 2020 7:30 AM IST