
Goa Board GBSHSE SSC Result 2022 date: गोवा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कल होगा जारी, जानें परिणाम चेक करने का आसान तरीका
Goa Board Class 10 result 2022: गोवा बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम कल 1 जून को जारी होने वाले है. परिणाम की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर की जाएगी. छात्र अपना रिजल्ट ऑनलाइन कैसे देख पाएंगे, यहां जानें.

Goa Board GBSHSE SSC Result 2022 date: गोवा बोर्ड के सेंकेंडरी स्कूल ऑफ सर्टिफिकेट (SSC) परीक्षा का परिणाम कल 1 जून को जारी किया जाएगा. गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GBSHSE) ने 30 मई को कक्षा 10वीं के परिणाम जारी करने की तारीख पर मुहर लगा दी हैं. बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि एसएससी यानी कक्षा 10 का रिजल्ट 1 जून को शाम 5.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस में घोषित किया जाएगा. परिणाम की घोषणा GBSHSE के अध्यक्ष भागीरथ शेट्टी करेंगे.
Also Read:
इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में 20,572 छात्रों ने भाग लिया है, जिन्हें अपने रिजल्ट का इंतजार है. परिणाम की घोषणा गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.gbshse.gov.in पर की जाएगी. परिणाम चेक करने के लिए छात्रों को नीचे दिये गए स्टैप्स फॉलो करने होंगे.
Goa Board 10th result 2022 ऐसे चेक करें
1. गोवा बोर्ड (Goa Board) की आधिकारिक वेबसाइट www.gbshse.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर दिये गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3. नया रिजल्ट पेज खुलेगा. यहां अपना विवरण दर्ज करें.
4. स्क्रीन पर आपका परिणाम (Goa board SSC result 2022) आ जाएगा. उसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें