Top Recommended Stories

GSEB HSC Result 2022 Date: गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं का पर‍िणाम इसी सप्‍ताह हो सकता है जारी, ये है संभावित तारीख

GSEB HSC Result 2022 Date: गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं के पर‍िणाम की घोषणा इसी सप्‍ताह हो सकती है. पर‍िणाम की घोषणा आधिकार‍िक वेबसाइट gseb.org पर की जाएगी.

Updated: May 30, 2022 5:15 PM IST

By Vandanaa Bharti

GSEB HSC Result 2022 Date: गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं का पर‍िणाम इसी सप्‍ताह हो सकता है जारी, ये है संभावित तारीख
गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं के पर‍िणाम कब जारी करेगा. यहां जानें.

GSEB HSC Result 2022 Date: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड, जीएसईबी जल्‍द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 12वीं के पर‍िणाम (Gujarat HSC General result) घोष‍ित करने की तारीख (GSEB HSC Result 2022 Date) जारी कर सकता है. पुराने ट्रेंड्स पर गौर करें तो पर‍िणाम की घोषणा इसी सप्‍ताह हो सकती है. परीक्षा (Gujarat Board 12th Exams) में उपस्‍थ‍ित होने वाले छात्र अपना रिजल्‍ट (gseb.org 2022 result) जल्‍द ही आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे. कक्षा 12वीं के जनरल, आर्ट्स और कॉमर्स के पर‍िणाम (GSEB HSC General 12th Arts, Commerce results) जारी करने की संभाव‍ित तारीख यहां चेक करें.

Also Read:

GSEB HSC Result 2022 Date: जल्‍द जारी होगी तारीख

गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं के पर‍िणाम की तारीख जल्‍द जारी हो सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक दो द‍िनों में पर‍िणाम की तारीख जारी कर दी जाएगी और इसी के साथ इस सप्‍ताह पर‍िणाम जारी कर द‍िये जाएंगे. पिछले ट्रेंड्स पर गौर करें तो कॉमर्स (GSEB HSC Commerce Result 2022) और आर्ट्स (GSEB HSC Arts Result 2022) के नतीजे एक साथ जारी किए जा सकते हैं. गुजरात बोर्ड इन दोनों को जनरल रिजल्‍ट (Gujarat 12th General Results 2022) के नाम से जारी करता है. वहीं साइंस का पर‍िणाम जनरल रिजल्‍ट के बाद जारी किया जा सकता है.

पर‍िणाम घोषित करने की संभाव‍ित तारीख :

इस साल पर‍िणाम (GSEB HSC Results 2022) की घोषणा जून के पहले सप्‍ताह में हो सकती है.
साल 2021 में पर‍िणाम 31 जुलाई 2021 को जारी किए गए थे. बता दें कि साल 2021 में परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया था.
साल 2020 में पर‍िणाम की घोषणा 17 मई 2020 को हुई थी.
साल 2019 में 25 मई को रिजल्‍ट जारी हुए थे.
वहीं साल 2018 में 31 मई को नतीजे घोष‍ित हुए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें