
हरियाणा: कक्षा 5वीं और 8वीं के लिए भी होंगी बोर्ड परीक्षाएं, शिक्षा मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
Haryana Board Exam : हरियाणा में कक्षा 5वीं और 8वीं के लिए भी बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होंगी. 10वीं और 12वीं कक्षाओं की तर्ज पर ही आयोजित होगा कंपार्टमेंटल एग्जाम. चेक करें पूरी डिटेल

नई दिल्ली: हरियाणा के छात्रों के लिये यह बडी खबर है. पंजाब और राजस्थान की तर्ज पर ही अब हरियाणा (HBSE) ने भी कक्षा 5वीं और 8वीं के लिये बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने की घोषणा कर दी है. इसके लिये आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. नोटिफिकेशन के अनुसार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तरह ही अब 5वीं और 8वीं की कक्षाओ के लिये बोर्ड एग्जाम का आयोजन होगा. नया आदेश हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) से सम्बद्ध सभी स्कूलों में लागू होगा, चाहे वह प्राइवेट हो या सरकारी. इस बारे में ज्यादा जानकारी यहां नीचे पढें.
Also Read:
इन छात्रों के लिए फिर से परीक्षा
बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर ही 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों के लिये कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन होगा. 5वीं और 8वीं के छात्र जिन विषयों में फेल होंगे, उसके लिये उन्हें दोबारा परीक्षा देना होगा. कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन दो महीने के भीतर होगा. अगर स्टूडेंट्स कंपार्टमेंटल परीक्षा में भी फेल हो जाते हैं, तो उन्हें उसी कक्षा में रहना होगा.
एजुकेशन सिस्टम में सुधार के लिये उठाया कदम
हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था को लेकर आया नया आदेश राज्य के एजुकेशन सिस्टम को दूरुस्त करने के लिये है. राज्य के शिक्षा मंत्री चौधरी कंवर पाल ने 19 जनवरी 2022 को इसकी सूचना देते हुए बताया कि कक्षा 5वीं और 8वीं कक्षा के लिये बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का फैसला ऐतिहासिक है और इससे शिक्षा प्रणाली में सुधार होगा.
नये नियम उन सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के लिये लागू होंगे, जो हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड से संबद्ध हैं. बता दें कि हरियाणा से पहले पंजाब और राजस्थान में 5वीं और 8वीं कक्षा को बोर्ड घोषित किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें