
Haryana Board HBSE 10th, 12th Exam 2022 : हरियाणा बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, नकल करना पड़ेगा भारी
Haryana Board Exam 2022: हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज 30 तारीख से शुरू हो रही हैं. परीक्षा (HBSE Class 10 and 12 exams 2022) समाप्त होने के बाद परिणाम bseh.org.in पर जारी किए जाएंगे. परीक्षा में चीटिंग रोकने के लिए खास व्यवस्था की गई है और कोई छात्र नकल करते पकडा गया तो उसे भारी पड सकता है.

Haryana Board Exam 2022: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा की 10वीं और 12वीं की परीक्षा (HBSE Class 10th and 12th board exam 2022) आज 30 मई से शुरू हो रही है. कक्षा 10वीं की परीक्षा (Haryana board class 10 exam 2022) 31 मार्च से शुरू होकर 26 अप्रैल 2022 तक चलेगी. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा (Haryana board class 12 exam 2022) 30 मार्च 2022 से शुरू होकर 29 अप्रैल तक चलेगी.
Also Read:
- देश में गैंगस्टर-खालिस्तानी टेरर लिंक पर बड़ा एक्शन, यूपी-पंजाब समेत 6 राज्यों में 100 से ज्यादा जगहों पर NIA की रेड
- Weather Forecast: अगले 5 दिनों तक भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, देश के ज्यादातर हिस्सों में नहीं चलेगी हीटवेव; यहां देखें IMD का अपडेट
- Atiq Ahmad-Ashraf Murder Case: शूटर अरुण मौर्य का हरियाणा में मिला क्राइम रिकॉर्ड, एसपी ने दी ये जानकारी
परीक्षा (Haryana Board exams 2022) ऑफलाइन मोड में सिंगल सिफ्ट में होगी. बता दें कि इस बार नकल रोकने के लिए हरियाणा बोर्ड ने खास व्यवस्था की है. 372 उडनदस्तों की व्यवस्था की गई है. छात्र यदि नकल की कोशिश करते हैं तो यह उन पर भारी पड सकता है. हो सकता है उनका पेपर रद्द कर दिया जाए.
परीक्षा (HBSE Board exams 2022) से जुडी इन खास बातों का रखें ध्यान:
1. परीक्षा 12:30 बजे से शुरू हो रही है और तीन बजे समाप्त होगी.
2. परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें.
3. मास्क और सेनीटाइजर अपने साथ रखना ना भूलें. और साथ में ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल रख सकते हैं.
4. अपने साथ एडमिट कार्ड भी जरूर ले जाएं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें