Top Recommended Stories

Haryana School News: हरियाणा में 10 फरवरी से खुलेंगे पहली से 9वीं तक के स्कूल, जानें क्या है पूरा फैसला

Haryana School Reopening News: हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर (ML Khattar) सरकार ने राज्य में पहली से 9वीं तक के सभी स्कूलों (Haryana School News) को 10 फरवरी से खोलने का फैसला लिया है.

Published: February 8, 2022 7:49 PM IST

By Parinay Kumar

Haryana School News: हरियाणा में 10 फरवरी से खुलेंगे पहली से 9वीं तक के स्कूल, जानें क्या है पूरा फैसला
प्रतीकात्मक तस्वीर

Haryana School Reopening News: कोरोना (Coronavirus) के मामलों में कमी आने के बाद देश के कई राज्यों में स्कूल खोले जाने का पैसला लिया जा चुका है. इसी कड़ी में हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर (ML Khattar) सरकार ने राज्य में पहली से 9वीं तक के सभी स्कूलों को 10 फरवरी से खोलने का फैसला लिया है. हरियाणा सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, राज्य में पहली से 9वीं क्लास तक के सभी स्कूल गुरुवार, 10 फरवरी से खोले जाएंगे. साथ ही साथ ऑनलाइन क्लास भी जारी रखा जाएगा.

Also Read:

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल (Kanwar Pal Gujjar) ने कहा कि जो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं, वो भेज सकते हैं. जो ऐसा नहीं करना चाहें वो भी इसके लिए स्वतंत्र हैं. ऑनलाइन क्‍लासेस (Online classes) जारी रहेंगी. स्कूलों को खोले के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की सभी शर्तों का सख्ती से पालन करना भी जरूरी होगा. मालूम हो कि इससे पहले 10वीं, 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को 1 फरवरी से स्‍कूल जाने की इजाजत दी गई थी.

कोरोना के मामलों में कमी आने और पॉजिटिविटी दर में गिरावट के बाद हरियाणा सरकार के सभी कर्मचारियों/अधिकारियों को 9 फरवरी से नियमित आधार पर कार्यालय में उपस्थित रहने का आदेश भी जारी किया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 8, 2022 7:49 PM IST