
Haryana School News: हरियाणा में 10 फरवरी से खुलेंगे पहली से 9वीं तक के स्कूल, जानें क्या है पूरा फैसला
Haryana School Reopening News: हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर (ML Khattar) सरकार ने राज्य में पहली से 9वीं तक के सभी स्कूलों (Haryana School News) को 10 फरवरी से खोलने का फैसला लिया है.

Haryana School Reopening News: कोरोना (Coronavirus) के मामलों में कमी आने के बाद देश के कई राज्यों में स्कूल खोले जाने का पैसला लिया जा चुका है. इसी कड़ी में हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर (ML Khattar) सरकार ने राज्य में पहली से 9वीं तक के सभी स्कूलों को 10 फरवरी से खोलने का फैसला लिया है. हरियाणा सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, राज्य में पहली से 9वीं क्लास तक के सभी स्कूल गुरुवार, 10 फरवरी से खोले जाएंगे. साथ ही साथ ऑनलाइन क्लास भी जारी रखा जाएगा.
Also Read:
- School Closed News: इस राज्य में बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, अब 21 जनवरी तक अवकाश; जानें अपडेट
- School Closed News: भीषण ठंड की वजह से यूपी के इस शहर में अब 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों की भी छुट्टी, जानें अपडेट
- School Closed News: भीषण ठंड की वजह से दिल्ली-नोएडा में बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, अब 15 जनवरी तक रहेगा अवकाश
Education Minister Sh @chkanwarpal said,schools in #Haryana starts from Feb 10 for Class 1 to 9. However, COVID-19 appropriate behaviours will be strictly followed in classes.He added,parents who want to send their children to school can do so. Online classes will also continue.
— DPR Haryana (@DiprHaryana) February 8, 2022
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल (Kanwar Pal Gujjar) ने कहा कि जो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं, वो भेज सकते हैं. जो ऐसा नहीं करना चाहें वो भी इसके लिए स्वतंत्र हैं. ऑनलाइन क्लासेस (Online classes) जारी रहेंगी. स्कूलों को खोले के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की सभी शर्तों का सख्ती से पालन करना भी जरूरी होगा. मालूम हो कि इससे पहले 10वीं, 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को 1 फरवरी से स्कूल जाने की इजाजत दी गई थी.
In view of decline in the number of covid cases and positivity rate, #HaryanaGovt has decided that all government employees/officers shall attend office on regular basis with effect from Feb 9, 2022.#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/ymnif5UJ5c
— DPR Haryana (@DiprHaryana) February 8, 2022
कोरोना के मामलों में कमी आने और पॉजिटिविटी दर में गिरावट के बाद हरियाणा सरकार के सभी कर्मचारियों/अधिकारियों को 9 फरवरी से नियमित आधार पर कार्यालय में उपस्थित रहने का आदेश भी जारी किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें