Top Recommended Stories

हरियाणा: 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए अनिवार्य विषय होगा स्‍क‍िल डेवलपमेंट, जानें क्‍या है सरकार का प्‍लान

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने छात्रों को अधिक आत्मनिर्भर बनने में मदद करने के लिए कक्षा 9 से 12 में कौशल विकास विषयों को लागू करने के लिए कहा. यहां देखें.

Published: February 28, 2022 5:03 PM IST

By Vandanaa Bharti

हरियाणा: 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए अनिवार्य विषय होगा स्‍क‍िल डेवलपमेंट, जानें क्‍या है सरकार का प्‍लान
छात्रों के लिये अन‍िवार्य होगा स्‍क‍िल डेवलपमेंट विषय

चंडीगढ. हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्‍क‍िल डेवलपमेंट विषयों को लागू किया जाएगा, ताकि छात्रों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिल सके. हरियाणा के सीएम रविवार को भिवानी में हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड परिसर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने कहा कि कौशल विकास विषय को कक्षा 9वीं से 12वीं तक अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा. ताकि राज्य के युवा आत्मनिर्भर हों.

Also Read:

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खट्टर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी), 2020 में शुरू की गई नीतियों से अवगत कराया और कहा कि इस नीति में, शिक्षा और रोजगार के साथ, मुख्य लक्ष्य छात्रों को सुसंस्कृत और आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वे भारत को फिर से एक ग्‍लोबल लीडर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें.

बता दें कि हरियाणा देश का पहला राज्‍य है, जिसने स्‍कि‍ल डेवलपमेंट यूनिवर्स‍िटी बनाई है. यह यूनिवर्सि‍टी पलवल में है. छात्रों को शुरू से ही आत्‍मनिर्भर और स्‍क‍िल्‍ड बनाने के लिये राज्‍य सरकार जिस तरह प्रयास कर रही है, उसी तरह केंद्र सरकार भी स्‍क‍िल डेवलपमेंट पर जोर दे रही है. स्‍क‍िल एजुकेशन के जरिये छात्रों को नौकरी प्राप्‍त करने में आसानी होगी.

छात्रों को स्‍क‍िल डेवलपमेंट एजुकेशन कुछ ऐसे दी जाएगी, जिससे उन्‍हें आसानी से रोजगार प्राप्‍त हो और अपनी स्‍क‍िल्‍स के आधार पर वह अपना काम भी शुरू कर सकें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 28, 2022 5:03 PM IST