
HTET 2021: आज हरियाणा टीईटी परीक्षा में आवेदन की अंतिम तारीख, ऐसे करें आवेदन
हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक टीईटी परीक्षा का आयोजन 18 और 19 दिसंबर के दिन किया जाएगा.

HTET 2021: हरियाणा टीईटी के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है. ऐसे में जो उम्मीदवार अबतक एप्लीकेशन फॉर्म (Sarkari Naukari) नहीं भर पाए हैं वे जल्द से जल्द अधिकारिक वेबसाइट haryanatet.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Haryana Teacher Eligibility Test Registration) कर सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 1 से 3 दिसंबर तक का समय दिया गया है. हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक टीईटी परीक्षा का आयोजन 18 और 19 दिसंबर के दिन किया जाएगा.
Also Read:
HTET 2021 Registration: कैसे करें आवेदन
– हरियाणा टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET 2021) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले haryanatet.in पर जाना होगा.
– यहां रजिस्ट्रेशन या लॉगिन का विकल्प दिखेगा. अगर आपके पास आईडी है तो लॉगइन करें. आईडी नहीं है तो रजिस्ट्रेशन कर आईडी बनाकर आवेदन की प्रक्रिया में आगे बढ़ें.
– अब यहां Haryana TET 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
– अब अप्लाई नाऊ के विकल्प पर क्लिक करें.
– अगले चरण में जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें.
– अगले चरण में रजिस्ट्रेशन के बाद अब एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर सबमिट कर दें.
योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारोमं के पास अलग अलग पद के लिए अलग अलग योग्यताएं मांगी घई है. पीआरटी के लिए जेबीटी के सा 12वीं कक्षा पास या डीएड डिप्लोमा मांगी गई है वहीं टीजीटी के लिए ग्रैजुएशन की डिग्री और संबंधित विषय में बीएड में डिग्री मांगी गई है. बता दें कि पीजीटी के लिए पोस्ट ग्रैजुएशन की डिग्री और संबंधित विषय में बीएड होना जरूरी है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें