Top Recommended Stories

HP SOS 12th Result 2020 Declared: हिमाचल प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, इस Direct Link से चेक करें अपना मार्क्स

HP SOS 12th Result 2020 Declared: छात्र आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Published: July 24, 2020 3:42 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Munna Kumar

HP SOS 12th Result 2020 Declared: हिमाचल प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, इस Direct Link से चेक करें अपना मार्क्स
प्रतीकात्मक तस्वीर

HP SOS 12th Result 2020 Declared: हिमाचल प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (HP SOS) ने कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के लिए रिजल्ट घोषित किया है. केवल 28.95 फीसदी छात्रों ने ही परीक्षा पास की. इस परीक्षा में 14,453 छात्र उपस्थित हुए थे, जिसमें से 4,184 छात्र सफल हुए हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Also Read:

छात्र जो अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे पुनर्मूल्यांकन या पुन: जाँच के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त है. छात्रों को पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपये और प्रत्येक पेपर की दोबारा जांच के लिए 400 रुपये जमा करने होंगे. विशेष सुधार परीक्षा में कुल 352 छात्रों ने क्वालीफाई किया है. इस बीच जिन छात्रों को पुन: परीक्षा की श्रेणी में रखा गया है, वे 7 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. छात्र 7 अगस्त के बाद आवेदन कर सकते हैं, जिसमें 13 अगस्त तक 250 रुपये का लेट फीस और 19 अगस्त तक 500 रुपये का लेट फीस लगाया जा सकता है.

कक्षा 12 वीं का रिजल्ट कुछ दिनों पहले जारी किया गया था, जिसमें 76.07 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. कुल्लू साइंस स्कूल ऑफ एजुकेशन के प्रकाश कुमार राज्य और साइंस स्ट्रीम में प्रथम रैंक हासिल किए थे. उन्होंने 99.4 प्रतिशत अंकों के साथ कुल 497 अंक प्राप्त किए हैं.

ऐसे करें HP SOS 12th Result 2020 चेक

आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
‘डाउनलोड रिजल्ट लिंक ’पर क्लिक करें.
पंजीकरण संख्या, रोल नंबर दर्ज करें.
रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
इसे डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 24, 2020 3:42 PM IST