Top Recommended Stories

HPBOSE 10th 12th Date Sheet 2022: टर्म 1 स्‍पेशल एग्‍जाम का टाइम टेबल जारी, यहां चेक करें

HPBOSE Class 10, 12 date sheet 2022: एचपीबीओएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की टर्म 1 स्‍पेशल परीक्षा की डेट शीट 2022 (HPBOSE Class 10, 12 date sheet 2022) आज आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जारी कर दी गई है. यहां देखें.

Updated: February 25, 2022 12:03 AM IST

By Vandanaa Bharti

HPBOSE 10th 12th Date Sheet 2022: टर्म 1 स्‍पेशल एग्‍जाम का टाइम टेबल जारी, यहां चेक करें
एचपीबीओएसई ने जारी किया स्‍पेशल एग्‍जाम का शेड्यूल

HPBOSE 10th 12th Date Sheet 2022: हिमाचल बोर्ड ने अपनी आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर टर्म 1 स्‍पेशल एग्‍जाम 2022 के लिए आज 24 फरवरी, 2022 को डेटशीट जारी कर दी है. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, HPBOSE उन छात्रों के लिए विशेष टर्म 1 परीक्षा आयोजित करेगा, जो नवंबर-दिसंबर में आयोजित टर्म 1 परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हो सके. कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए HPBOSE टर्म 1 स्‍पेशल एग्‍जाम 10 मार्च, 2022 से शुरू होगी. छात्र आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर HPBOSE 10वीं 12वीं की डेटशीट (HPBOSE 10th 12th Date Sheet 2022) देख सकते हैं.

Also Read:

HPBOSE Class 10th Date Sheet 2022: स्‍पेशल एग्‍जाम डेटशीट

10 मार्च : हिन्‍दी
11 मार्च : साइंस और टेक्‍नोलॉजी
12 मार्च : इंग्‍ल‍िश
14 मार्च : सोशल साइंस
15 मार्च : आर्ट्स और अन्‍य विषय
16 मार्च : मैथ्‍स
17 मार्च : उर्दू, संस्‍कृत, पंजाबी, तमिल, तेलगु

परीक्षा दिशानिर्देशों के अनुसार, छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले पेपर मिल जाएगा और आंसर शीट भी तभी दे दी जाएगी. लेकिन छात्रों को सुबह 9 बजे से परीक्षा लिखने की अनुमति होगी.

HPBOSE Class 12th Date Sheet 2022: स्‍पेशल एग्‍जाम की तारीखें

10 मार्च : इंग्‍ल‍िश
11 मार्च : इकोनॉमिक्‍स
12 मार्च : केमिस्‍ट्री, हिन्‍दी
14 मार्च : संस्‍कृत
15 मार्च : मैथ्‍स
16 मार्च : पोल साइंस
17 मार्च : बिजनेस स्‍टीज, बायोलॉजी, इतिहास
19 मार्च : कंप्‍यूटर साइंस, फिजिकल एजुकेशन, योगा, NSQF विषय
21 मार्च : एकांट्स , फिजिक्‍स , जियोग्राफी
22 मार्च : ह्यूमन इकोलॉजी एंड फैमिली साइंस
23 मार्च : संगीत
24 मार्च : पब्‍ल‍िक एडमिन‍िस्‍ट्रेशन
25 मार्च : सोशियोलॉजी

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 24, 2022 11:53 PM IST

Updated Date: February 25, 2022 12:03 AM IST