Top Recommended Stories

HPBOSE 10th Result 2022: हिमाचल बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, 99 फीसद अंक लेकर प्रियंका और देवांगी ने किया टॉप

HPBOSE 10th Result 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (HPBOSE) का 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है. रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया गया है. छात्रों को बड़ी ही बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार था और छात्र HPBOSE 10वीं कक्षा का रिजल्ट विभिन्न आधिकारिक वेबसाइटों पर देख सकते हैं.

Updated: June 29, 2022 12:59 PM IST

By Digpal Singh

HPBOSE 10th Result 2022: हिमाचल बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, 99 फीसद अंक लेकर प्रियंका और देवांगी ने किया टॉप

HPBOSE 10th Result 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (HPBOSE) का 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है. रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया गया है. छात्रों को बड़ी ही बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार था और छात्र HPBOSE 10वीं कक्षा का रिजल्ट विभिन्न आधिकारिक वेबसाइटों पर देख सकते हैं.

कहां देख सकते हैं रिजल्ट

छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. HPBOSE रिजल्ट के बारे में ताजा अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें.

  • HPBOSE 10th result 2022 में कुल 87.5% छात्र पास हुए हैं.
  • HPBOSE 10th result 2022 में टॉप 10 की बात करें तो उसमें 67 लड़कियां और 10 लड़के शामिल हैं
  • कुल 77 छात्र टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे. इनमें से भी 11 छात्र सरकारी स्कूलों के और 66 प्राइवेट स्कूलों के हैं.
  • HPBOSE 10th result 2022 में प्रियंका और देवांगी शर्मा ने टॉप किया, दोनों को 693 अंक हासिल हुए, जो कुल 99 फीसद अंक हैं.
  • HPBOSE की 10वीं की परीक्षा में कुल 90 हजार 375 छात्र बैठे थे. जिसमें से 78 हजार 573 छात्र पास हुए हैं. 9 हजार 571 छात्र फेल हुए.
  • पिछले पांच सालों के HPBOSE Clas 10 result पर नजर डालें तो पिछले साल यानी 2020-21 में 100 फीसद छात्र पास हुए थे, जबकि इस वर्ष 87.5 फीसद छात्र ही पास हुए हैं. 2017-18 में 63.39%, 2018-19 में 60.79% और 2019-20 में 68.22% छात्र पास हुए थे.
  • HPBOSE 10th result 2022: 1409 छात्र कंपार्टमेंट आए हैं और उन्हें इसी साल एक बार फिर से उस विषय का एग्जाम देने का मौका मिलेगा, जिसमें वह फेल हुए हैं.
  • HPBOSE 10th Result 2022 जारी होने के बाद अब छात्र चाहें तो hpbose.org पर अपनी आंसर शीट का री-इवैलुएशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को 14 जुलाई तक 500 रुपये प्रति विषय चुकाने होंगे.
  • जो छात्र रीचैक करवाना चाहते हैं उन्हें प्रति विषय 400 रुपये चुकाने होंगे. याद रहे कि री-इवैलुएशन के लिए सिर्फ वही छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिनके उस विषय में कम से कम 20 फीसद नंबर आए हों.
  • HPBOSE Class 10th result 2022: ये हैं टॉप 3 रैंक धारी
    प्रियंका और देवांगी शर्मा (99%)
    आदित्य सांख्यान (98.86%)
    अंशुल ठाकुर और सिया ठाकुर (98.71%)
HPBOSE 10th Result 2022 ऐसा है ग्रेड सिस्टम
ग्रेड ग्रेड प्वाइंट नंबर रेंज
A1 100 91-100
A2 90 81-90
B1 80 71-80
B2 70 61-70
C1 60 51-60
C2 50 41-50
D 40 33-40
E1 C 21-32
E2 C 00-20

HPBOSE ने पहले ही साफ कर दिया था कि आज यानी बुधवार 29 जून को 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा. रिजल्ट करीब सुबह 11 बजे जारी किया गया और इसी के साथ छात्रों का रिजल्ट जानने का इंतजार भी खत्म हो गया. जब से यह जानकारी मिली कि आज हिमाचल बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट जारी होगा, तब से छात्रों के चेहरे पर मुस्कान और टेंशन दोनों दिख रहे थे. बता दें कि हिमाचल बोर्ड के 10वीं के एग्जाम में करीब 1 लाख छात्र बैठे थे. बोर्ड रिजल्ट टर्म-1 और टर्म-2 के नंबरों को जोड़कर जारी किया गया और यही नंबर उनके आगे की शिक्षा और एडमिशन में उनके काम आएंगे.

ज्ञात हो कि HPBOSE ने 10वीं और 12वीं कभा के लिए दो टर्म में एग्जाम आयोजित किए थे. पहले टर्म का रिजल्ट 10 फरवरी को जारी हो चुका है. HPBOSE 12वीं कक्षा के लिए दूसरे टर्म का रिजल्ट 18 जून को घोषित कर चुका है.

छात्र ऊपर बताई गई आधिकारिक वेबसाइटों पर अपने रिजल्ट देख सकते हैं. हिमाचल प्रदेश एजुकेशन बोर्ड (HPBOSE) रिजल्ट की प्रमुख बातें आपको यहां भी लाइव अपडेट के साथ देखने को मिलेंगी.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Career Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>