
HPSSC 2020 का एग्जाम हुआ पोस्टपोन, जानें कब हो सकती है यह परीक्षा
HP SSC Exam 2020: ये परीक्षाएं इस तारीख के बीच आयोजित होने वाली थी.

HP SSC Exam 2020: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने गुरुवार को विभिन्न परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है. आयोग ने इस निर्णय से संबंधित अधिसूचना अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन किए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इससे संबंधित डिटेल देख सकते हैं.
Also Read:
- HPSSC Recruitment 2021: स्टेनो-टाइपिस्ट, नर्स सहित कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें योग्यता
- HPSSC MLT Grade 2 Result 2021 Declared: हिमाचल प्रदेश SSC ने जारी किया MLT Grade 2 का रिजल्ट, इस Direct Link से करें चेक
- Sarkari Naukri 2020: HPSSC Recruitment 2020: HPSSC में इन विभिन्न पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू
HPSSC परीक्षा जो स्थगित कर दी गई है, उनमें अकाउंट क्लर्क, लाइब्रेरी तकनीशियन, वरिष्ठ प्रयोगशाला तकनीशियन सह चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन ग्रेड -2, वरिष्ठ तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल), वरिष्ठ सहायक लेखाकार, पर्यवेक्षक, छात्रावास अधीक्षक, जूनियर अधिकारी (पर्यवेक्षक प्रशिक्षु पीएंडए लेबल), जूनियर इंजीनियर सिविल और इलेक्ट्रीशियन शामिल हैं.
बता दें कि ये परीक्षाएं 26 जुलाई से 2 अगस्त 2020 के बीच होने वाली थीं, जो राज्य भर में फैले विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जानी थीं. लेकिन कोरोना महामारी के मद्देनजर इस स्थगित कर दिया गया है. उम्मीदवार नियमित अपडेट के लिए HPSSC की आधिकारिक वेबसाइट http://hpsssb.hp.gov.in/Welcome.aspx पर जाकर बीच-बीच में चेक करने की सलाह दी जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें