Top Recommended Stories

IBPS Exam Calendar 2022-23: आईबीपीएस ने जारी की क्‍लर्क, पीओ, आरआरबी एग्‍जाम की तारीख, यहां चेक करें

IBPS Exam Calendar 2022-23: आईबीपीएस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर साल 2022-23 परीक्षा का कैलेंडर जारी किया है. क्‍लर्क, पीओ, आरआरबी की परीक्षा के साथ पूरी लिस्‍ट यहां चेक करें.

Updated: January 16, 2022 6:49 PM IST

By Vandanaa Bharti

IBPS PO Mains 2022 exam is a single-day exam conducted in two shifts.
IBPS PO Interview Call Letter 2023 Released.

IBPS Exam Calendar 2022-23: इंस्‍टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल, आईबीपीएस ने आज 16 जनवरी 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर साल 2022-23 के लिये कैलेंडर (IBPS Exam Calendar 2022-23) जारी कर दिया है. हालांकि, इंस्‍टीट्यूट ने आईबीपीएस आरआरबी, पीओ, क्‍लर्क, एसओ समेत सभी परीक्षाओं की टें‍टेटिव डेट जारी की है. कैलेंडर चेक करने के लिये उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा.

Also Read:

आईबीपीएस कैलेंडर (IBPS Exam Calendar 2022-23) में यह स्‍पष्‍ट किया गया है कि रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रया सिर्फ ऑनलाइन ही होगी. यह प्रारंभिक और मुख्‍य दोनों परीक्षाओं के लिये लागू होगा.

बता दें कि आईबीपीएस परीक्षा की तारीख में कोविड-19 हालात को देखते हुए बदलाव कर सकता है. इसलिये परीक्षा की तारीख फिलहाल टें‍टेटिव बताई गई हैं.

डायरेक्‍ट लिंक 

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 16, 2022 6:41 PM IST

Updated Date: January 16, 2022 6:49 PM IST