
IBPS SO Prelims 2021: आईबीपीएस एसओ प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ, इस लिंक पर चेक करें
IBPS SO Prelims 2021 result: आईबीपीएस ने एसओ प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. यहां दिये गए डायरेक्ट लिंक पर स्कोर चेक कर सकते हैं. परिणाम ibps.in पर उपलब्ध है. मुख्य परीक्षा के लिये एडमिट कार्ड (IBPS SO Mains Admit Card) इसी सप्ताह जारी होने की उम्मीद है.

IBPS SO Prelims 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल, आईबीपीएस ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिये आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम (IBPS SO Prelims 2021 result) आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार ibps.in पर जाकर अपना स्कोर देख सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि आईबीपीएस, इसी सप्ताह मुख्य परीक्षा (IBPS SO Mains Examinations) के लिये एडमिट कार्ड जारी कर देगा. प्रारंभिक परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से हॉल टिकट डाउनलोड कर पाएंगे.
Also Read:
आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा (IBPS SO Mains Exam 2021) का आयोजन 29 जनवरी 2022 को होगा. परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा. मास्क, सैनिटाइजर के इस्तेमा के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा.
IBPS SO Prelims 2021 Result: ऐसे चेक करें
1. आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
2. होमपेज पर दिये गए लिंक IBPS SO Prelims 2021 Result पर क्लिक करें.
3ः नई विंडो खुलेगी, यहां अभ्यर्थी को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि एंटर करना होगा.
4. बता दें कि रिजल्ट स्टेटस से आपको सिर्फ ये पता चलेगा कि आप प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए हैं या नहीं. इसका स्कोरकार्ड बाद में जारी किया जाएगा.
प्रारंभिक परीक्षा (IBPS SO Prelims 2021) के बाद मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी और इसमें क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल होना होगा. इंटरव्यू फरवरी या मार्च 2022 आयोजित हो सकता है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये 11 बैंकों की रिक्तियों पर नियुक्तियां होंगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें