
ICAI CA Inter Result 2021 Toppers List: सीए इंटरमीडिएट में 11.56% छात्र हुए पास, चेक करें टॉपर्स की लिस्ट
ICAI CA इंटर रिजल्ट 2021 में कोलकाता की किंजल अजमेरा ने टॉप किया है. उम्मीदवार जो आईसीएआई सीए इंटर परीक्षा 2021 (ICAI CA inter exam 2021) के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं.

ICAI CA Inter Result 2021 Toppers List: ICAI CA परिणाम 2021 26 फरवरी 2022 को आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर घोषित किया गया है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, आईसीएआई ने 26 फरवरी, 2022 को परिणाम घोषित किया है. कोलकाता के किंजल अजमेरा ने सीए इंटर 2021 दिसंबर सत्र में 800 में से 690 अंक हासिल करके टॉप किया है. टॉपर्स की पूरी सूची देखें यहां देखें. आईसीएआई ने पुराने और नये दोनों पाठ्यक्रमों के लिये परिणाम जारी किया है. आंकड़ों के अनुसार, आईसीएआई सीए इंटर दिसंबर 2021 सत्र में, नये कोर्स के कुल 11,868 छात्रों ने सीए इंटरमीडिएट परीक्षा पास की है और पुराने कोर्स के 2,178 उम्मीदवारों ने सीए इंटरमीडिएट पास किया है.
Also Read:
टॉप 3 में आने वाले छात्रों के नाम :
किंजल अजमेरा
एम यश दोशी
जतिन पोद्दार
उम्मीदवार जो आईसीएआई सीए इंटर परीक्षा 2021 (ICAI CA inter exam 2021) के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं. सीए इंटर परिणाम (CA Inter result) देखने और डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन / पिन नंबर और रोल नंबर दर्ज करना होगा.
ICAI ने CA इंटरमीडिएट दिसंबर 2021 की परीक्षा (CA Intermediate December 2021 exams) 6 दिसंबर से 20 दिसंबर, 2022 तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की थी. सीए इंटरमीडिएट 2021 परीक्षा (CA Intermediate 2021 exam) में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 40% अंक और सभी पेपरों में कुल 50% अंक प्राप्त करना होता है.
योग्य उम्मीदवार जो सीए इंटरमीडिएट 2021 (CA Intermediate 2021) के दोनों ग्रुप्स को पास करने में कामयाब रहे, वे आईसीएआई आर्टिकलशिप ट्रेनिंग की तैयारी शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा, छात्रों को सीए फाइनल परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें