नई दिल्ली: अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और Ph.D के लिए होने वाली ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च (ICAR) ने दोबारा होने वाली परीक्षाओं की तारीख की घोषणा कर दी है. Also Read - ई-कॉमर्स वेबसाइट से ICAR के अधिकारी ने मंगवाया था फोन, डिब्बा खोला और फिर...
Also Read - Heeng Cultivation In India: भारत में कहां होने जा रही हींग की खेती? आखिर क्यों माना जा रहा इसे बड़ी वैज्ञानिक सफलता
Also Read - पराली को लेकर कृषि राज्यमंत्री ने दिया बयान, कहा- किसानों के लिए बदनामी नहीं बल्कि बनेगी आय का साधन
बता दें कि इससे पहले यह परीक्षा 22-23 जून,2018 को सीबीटी मोड में आयोजित होने वाली थी. अब इसे री-शेड्यूल कर दिया गया है. ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 18 और 19 अगस्त को री-एग्जामिनेशन होगा. यह परीक्षा देश के 56 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. सबसे जरूरी बात यह है कि इस बार परीक्षा कंप्यूटर आधारित ना होकर ऑलाइन मोड में होगी.
CBSE UGC NET July 2018: आंसर की जारी, cbsenet.nic.in पर ऐसे चेक करें
सिर्फ वो ही उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने पहले से एप्लाई किया है. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार icar.org.in और aieea.net पर ICAR के री-एग्जामिनेशन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
एजुकेशन और करियर की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए करियर न्यूज पर क्लिक करें.