Top Recommended Stories

ICSE Exam 2022 Analysis: अबकी बार कैसा रहा 10वीं का अंग्रेजी पेपर, कब आएगी आंसर की

ICSE Exam 2022 Analysis: CISCE बोर्ड ने आज 25 अप्रैल को सफलतापूर्वक आईसीएसई यानी कक्षा 10वीं के अंग्रेजी पेपर का आयोजन किया. परीक्षा के बाद छात्रों के चेहरे ख‍िले-खिले नजर आए. जानिये अंग्रेजी पेपर (CISCE 10th English Language Question Paper) की आंसर की कब जारी होगी और इस बार का पेपर कैसा रहा.

Updated: April 25, 2022 3:11 PM IST

By Vandanaa Bharti

Chhattisgarh, Chhattisgarh schools, Chhattisgarh school reopening, school reopening, Chhattisgarh schools reopening,
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वींं के पर‍िणाम

ICSE Sem 2 English Language Paper 2022 Analysis: काउंस‍िल फॉर इंडियन स्‍कूल सर्ट‍िफिकेट एग्‍जामिनेशन (CISCE) ने आज 25 अप्रैल 2022 को सफलतापूर्वक अंग्रेजी पेपर (ICSE English Language Semester 2 2022 paper) का आयोजन किया. एक्‍सपर्ट और छात्रों के अनुसार 10वीं का पहला पेपर यानी अंग्रेजी का पेपर का आसान रहा और बहुत से छात्र परीक्षा के बाद खुश नजर आए.

Also Read:

शिक्षकों के अनुसार 25 अप्रैल को हुआ अंग्रेजी का पेपर इस बार आसान था. अब कल अंग्रेजी में लिटरेचर का पेपर है. बता दें कि परीक्षा 11 बजे शुरू हुई थी और छात्रों को पेपर लिखने के लिए डेढ़ घंटे का वक्‍त मिला था.

ऑफलाइन मोड में हुई परीक्षा :

CISCE बोर्ड कक्षा 10वीं का एग्‍जाम आज से ऑफलाइन मोड में शुरू हो गया है. आज पहला पेपर 10वीं का अंग्रेजी का था. पेपर डिस्‍क्र‍िप्‍ट‍िव मोड में था. बता दें कि बोर्ड ने इस बार परीक्षा के लिए सिलेबस में कटौती की है.

एक्‍सपर्ट की मानें तो ICSE अंग्रेजी के पेपर में छात्र, 40 में से 25 से 30 मार्क्‍स आसानी से ले सकते हैं. छात्र अंग्रेजी का प्रश्‍न पत्र (ICSE English Language Question Paper pdf) यहां नीचे इस लिंक पर देख सकते हैं.

ICSE English Langauge Sem 2 Paper 2022

ICSE Sem 2 English Language Paper 2022 : आंसर की

इस बार CISCE द्वारा अंग्रेजी पेपर (ICSE class 10 English Language Paper) की आंसर की जारी करने की कम ही उम्‍मीद है. क्‍योंकि इस बार पेपर सब्‍जेक्‍ट‍िव मोड में थे ना कि ऑब्‍जेक्‍ट‍िव माड में. हालांकि बहुत से निजी कोचिंग सेंटर, श‍िक्षक और एक्‍सपर्ट आंसर की (ICSE English Language answer key) जारी कर सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.