
ICSE & ISC Board Exam 2021 Date: CISCE इस महीने से शुरू करेगा 10वीं, 12वीं का एकेडमिक सेशन, ये है बोर्ड परीक्षा की डेटशीट का लेटेस्ट अपडेट
ICSE & ISC Board Exam 2021 Date: आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार CISCE Academic Session 2021 पिछले वर्ष की तरह ही रहेगा.

ICSE & ISC Board Exam 2021 Date: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने कहा कि वर्ष 2021 के शैक्षणिक सत्र की शुरुआत मार्च महीने के मध्य से शुरू होगा. CISCE इस बारे में अपनी आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार CISCE Academic Session 2021 पिछले वर्ष की तरह ही रहेगा और संबद्ध स्कूलों के शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत मार्च के मध्य से प्रत्येक वर्ष जून के पहले सप्ताह तक होगी.
Also Read:
- UP Board: यूपी बोर्ड के 9वीं से लेकर 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, सिलेबस में फिर की गई कटौती, बदलेगा परीक्षा का पैटर्न
- ISC Class 12th Result 2022 Declared: आईएससी कक्षा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी, ऑनलाइन और SMS के जरिए ऐसे देखें स्कोर
- CISCE ISC Class 12th Result 2022: इन वेबसाइट्स पर देखें आईएससी 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, जानें रीचेक की प्रक्रिया
प्रत्येक वर्ष की तरह फरवरी में हिल स्कूल अपना शैक्षणिक सत्र शुरू कर सकते हैं. CISCE द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन में शैक्षणिक सत्र 2021 को लेकर बताया है. यह नोटिफिकेशन 28 जनवरी, 2021 को जारी की गई थी.
उम्मीदवार इस लिंक https://cisce.org/Default.aspx पर क्लिक करके काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (CISCE) परीक्षाओं की आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं. CISCE ने ICSE और ISC 2021 परीक्षा (ICSE & ISC Board Exam 2021 Date) के शेड्यूल लेकर कहा गया कि परिषद फरवरी या मार्च में नियमित समय पर परीक्षा आयोजित नहीं कर पाएगी. इसके पीछे की वजह देश की मौजूदा महामारी की स्थिति और पांच राज्यों में आगामी चुनाव को बताया गया है.
ICSE और ISC 2021 परीक्षा (ICSE & ISC Board Exam 2021 Date Sheet) की तारीखें बाद में तय की जाएंगी और शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. परिषद के अनुसार नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत कक्षा 10वीं और 12वीं से शुरू की जाएगी. परीक्षा तिथियों को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें