Top Recommended Stories

IGNOU BE.d admission 2022 : बीएड एडमिशन के लिए रजिस्‍ट्रेशन की आज आखिरी तारीख, फटाफट करें आवेदन

IGNOU BE.d admission 2022: जनवरी 2022 सेशन के लिए BE.d और BSCN प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन विंडो आज 24 अप्रैल को समाप्त हो रही है.

Published: April 24, 2022 1:13 PM IST

By Vandanaa Bharti

IGNOU Admission 2022 FOR IGNOU July 2022 Session ODL Apply online at ignou ac in
IGNOU January Admission 2023 Registration Ends Tomorrow; Here's How to Apply at ignou.ac.in

IGNOU BE.d admission 2022 : जनवरी 2022 सेशन के लिए BE.d और BSCN प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया आज 24 अप्रैल को समाप्त होगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे इग्‍नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा शुल्क के रूप में उम्‍मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्‍क जमा करना होगा.

Also Read:

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को नीचे दिये गए स्‍टेप्‍स फॉलो करने होंगे.

IGNOU 2022 BE.d admission: ऐसे करें आवेदन

1: IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
2: विवरण दर्ज करें, जैसे कि अपना नाम, प्रोग्राम का डिटेल, क्‍वाल‍िफ‍िकेशन, घर का पता आदि.
3: फॉटो और सिग्‍नेचर अपलोड करें.
5: एप्‍ल‍िकेशन फीस भरें.
6: अपना एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म एक बार दोबारा देखें और उसे सबमिट करें.
7: हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

डायरेक्‍ट लिंक 

दो बार हो जाए पेमेंट तो क्‍या करें:

अगर उम्‍मीदवार ने डबल पेमेंट कर दिया है तो वह entrancetest@ignou.ac.in पर ईमेल लिख सकता है और इसकी श‍िकायत दर्ज कर सकता है. इसके अलावा 011-29572209 पर फोन कर श‍िकायत दर्ज करा सकता है और रिफंड के लिए अनुरोध कर सकता है.

एडमिट कार्ड से संबंधित जानकारी यहां प्राप्‍त करें :

परीक्षा केंद्र या एडमिट कार्ड से संबंधित यदि कोई परेशानी है तो आप उसके लिए bhavana@ignou.ac.in पर लिख सकते हैं. या 011-29572202 पर फोन कर सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 24, 2022 1:13 PM IST