
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
IGNOU Jan Session 2022: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, इग्नू ने एक बार फिर जनवरी सेशन 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन और री-रजिस्ट्रेशन (IGNOU January Session 2022 Re-registrations) की तारीख बढ़ा दी है. नई डेटशीट के अनुसार, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर अब 31 मार्च तक जनवरी 2022 सेशन (IGNOU January Session 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. हालांकि सर्टिफिकेट, मेरिट आधारित और सेमेस्टर आधारित कोर्स के लिए आखिरी तारीख नहीं बढ़ाई गई है.
इग्नू ने नये रजिस्ट्रेशन और री-रजिस्;ट्रेशन (IGNOU Jan Session 2022) दोनों के लिए आखिरी तारीख बढ़ा दी है. इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो कर आवेदन कर सकते हैं.
The last date of Fresh Admission to PG/UG Online/ODL mode (except certificate, semester based & merit-based Programs) & Re-registration for Jan 22 Session extended till 31st March
ODL https://t.co/7U6I9tD8AF
Online https://t.co/CEsoSY4bua
Re-registration https://t.co/riYt3W99Hi— IGNOU (@OfficialIGNOU) March 26, 2022
1. IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.inor पर जाएं.
2. होमपेज पर जनवरी सेशन 2022 के री-रजिस्ट्रेशन के लिए दिये गए लिंक पर क्लिक करें.
3. खुद को पहले रजिस्टर करें और फिर सारे विवरण दर्ज करें.
4. अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. फीस भरें और फॉर्म सबमिट करें.
5. फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.
इस डायरेक्ट लिंक पर रजिस्टर करें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें