
IGNOU Admission 2022: एंट्रेंस एग्जाम के बिना ही मिलेगा MBA में एडमिशन, इग्नू ने शुरू किया ये नया कोर्स
IGNOU Admission 2022: इग्नू ने एमबीए के कुछ नये कोर्स शुरू किये हैं, जिनमें दाखिले के लिये एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना होगा. जानिये पूरी डिटेल

IGNOU MBA Admission 2022: अगर आप एमबीए कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपके लिये अच्छी खबर है. स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (SOMS), इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटीज (IGNOU) ने मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (ऑनलाइन) प्रोग्राम (MBA) लॉन्च किया है. इस नये कोर्स में एडमिशन लेने के लिये छात्रों को एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना होगा. इस नये MBA (ऑनलाइन) कोर्स को AICTE की ओर से स्वीकृति भी मिल गई है. छात्र जनवरी 2022 एडमिशन सेशन से ही इसका फॉर्म भर सकते हैं. 50 प्रतिशत अंक के साथ परीक्षा पास करने वाले छात्र इस कोर्स के लिये आवेदन कर सकते हैं. वहीं आरक्षित श्रेणी के स्टूडेंट्स के लिये योग्यता 45 फीसदी है.
Also Read:
जिन एनबीए कोर्स को ऑनलाइन कोर्स के रूप में लॉन्च किया गया है, यहां देखें:
1- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
2- फाइनेंशियल मैनेजमेंट
3- मार्केटिंग मैनेजनेंट
4- ऑपेरेशन मैनेजमेंट
5- सर्विस मैनेजमेंट
इसमें कुछ कोर्स दो साल के होंगे और कुछ चार साल का. नया एमबीए कोर्स लॉन्च होने के साथ ही इसके लिये दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रक्रिया 31 जनवरी तक चलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें