
IGNOU question paper leak: इग्नू का पेपर लीक, FIR दर्ज, छात्रों से हो रही है पूछताछ
दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है

IGNOU question paper leak: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) के BCS-031 परीक्षा का प्रश्नपत्र वाट्अप पर लीक होने का मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है और इस मामले में 20 छात्रों से पूछताछ कर रही है.
Also Read:
शनिवार को दिल्ली पुलिस ने IGNOU के रजिस्ट्रार एसजी स्वामि की शिकायत पर यह FIR दर्ज किया. एसजी स्वामी ने द्वारका जिले के दाबरी पुलिस थाने में C++ प्रश्न पत्रों की चोरी और उन्हें लीक करने का मामला दर्ज कराया है.
पुलिस उपायुक्त (DCP) एंटो अल्फोंसे ने बताया कि हम IGNOU पेपर लीक के मामले की जांच कर रहे हैं और WhatsApp पर कहां और कैसे पेपर लीक किया गया, इसकी तह तक जाने का प्रयास कर रहे हैं.
शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि द्वारका के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करने वाले छात्रों के एक समूह ने प्रश्न पत्रों को लीक किया है. अधिकारियों के अनुसार IGNOU के एफआईआर में एक फोन नंबर का उल्लेख भी किया गया है.
करियर संबंधी खबरों के लिए पढ़ते रहें India.com
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें