Top Recommended Stories

India Post Bihar GDS Result 2021: भारतीय डाक ने बिहार जीडीएस परीक्षा का परिणाम जारी किया, चेक करें

Bihar GDS Result 2021: भारतीय पोस्‍ट ने बिहार जीडीएस परिणाम 2021 जारी कर दिया है. उम्‍मीदवार इंडिया पोस्‍ट की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर PDF डाउनलोड कर सकते हैं.

Updated: January 18, 2022 11:02 PM IST

By Vandanaa Bharti

India Post Bihar GDS Result 2021: भारतीय डाक ने बिहार जीडीएस परीक्षा का परिणाम जारी किया, चेक करें

India Post Bihar GDS Result 2021: इंडिया पोस्ट (India Post), बिहार पोस्टल सर्कल (Bihar Postal Circle) ने बिहार जीडीएस स्कोर के साथ जीडीएस पोस्ट (GDS Post) के लिए परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा में उपस्‍थ‍ित रहने वाले अभ्‍यर्थी आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर रिजल्‍ट (India Post GDS Result) डाउनलोड कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिस (बिहार पोस्ट ऑफिस रिजल्ट) के अनुसार, कुल 1927 उम्मीदवारों का चयन किया गया है और 12 उम्मीदवारों को होल्‍ड पर रखा गया है. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा और इसके बाद फाइनल सेलेक्‍शन होगा.

Also Read:

Bihar GDS Result 2021: ऐसे करें डाउनलोड
1. इंडिया पोस्‍ट की आधिकारिक वेबसाइट https://appost.in/gdsonline/home.aspx पर जाएं.
2. होमपेज पर दिये गए रिजल्‍ट सेक्‍शन Result Released में जाएं.
3. वहां Bihar (1940 Posts) पर क्‍ल‍िक करें.
4ः एक PDF फाइल खुलेगी. इसमें अपना परिणाम (Bihar GDS Result PDF) चेक करें.
5. परिणाम का प्रिंटआउट लें.

बिहार डाकघर जीडीएस भर्ती परीक्षा, 1940 रिक्ति‍यों पर भर्ती के लिये आयोजित की गई थी. इन पदों में शाखा पोस्ट मास्टर (बीपीएम), सहायक शाखा पोस्ट मास्टर (एबीपीएम) और दाव सेवक शामिल हैं. चयनित उम्‍मीदवारों को बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, सहरसा, आरएमएस एनबी डिवीजन, आरएमएस सी डिवीजन, समस्तीपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, आरएमएस यू डिवीजन, सारण, सीतामढ़ी, सीवान, पश्चिम चंपारण, औरंगाबाद, भोजपुर, गया, पटना, पटना साहिब, आरएमएस पीटी डिवीजन, रोहतास और वैशाली में पोस्‍ट‍िंग मिलेगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 18, 2022 10:59 PM IST

Updated Date: January 18, 2022 11:02 PM IST