
Indian Air Force AFCAT Admit Card 2021: IAF इस दिन जारी करेगा AFCAT 2021 का एडमिट कार्ड, जानें इससे संबंधित तमाम खास बातें
Indian Air Force AFCAT Admit Card 2021: AFCAT 2021 रिजल्ट IAF की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर घोषित किया जाएगा.

Indian Air Force AFCAT Admit Card 2021: भारतीय वायु सेना (IAF) उड़ान और ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) में राजपत्रित अधिकारियों के पदो के लिए 05 फरवरी 2021 (शुक्रवार) को एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT 2021) के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड (Indian Air Force AFCAT Admit Card 2021) जारी करेगा. एडमिट कार्ड जारी होने बाद उम्मीदवार Indian Air Force की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
Also Read:
- मोदी सरकार ने एयरफोर्स के नए पायलटों की ट्रेनिंग के लिए 6,828 करोड़ में 70 बेसिक ट्रेनर विमानों की खरीद को दी मंजूरी
- Fighter Pilot: Avani Chaturvedi की उड़ान ने लगाई हुंकार, लेडी पावर का दम देख चौके दुनिया वाले - Watch Video
- Aircraft Crash: सुखोई-मिराज हादसे में शहीद विंग कमांडर हनुमंत सारथी का बेलगावी में सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
AFCAT Exam 2021 20 फरवरी (शनिवार) और 21 फरवरी (रविवार) को दो पालियों में आयोजित होने वाली है. पहली पाली सुबह 09:45 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 02:15 बजे से शाम 04:15 बजे तक होगी. उम्मीदवारों को क्रमशः सुबह 8 बजे और दोपहर 12:30 बजे रिपोर्ट करना होगा. उल्लेखनीय है कि IAF EKT परीक्षा शाम 4:30 से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को अपने AFCAT Admit Card 2021 को VALID ID प्रूफ के साथ लाना होगा.
AFCAT 2021 रिजल्ट IAF की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर घोषित किया जाएगा. ऑनलाइन परीक्षा को क्लियर करने वाले उम्मीदवार वायु सेना चयन बोर्ड (AFSB) साक्षात्कार के लिए उपस्थित होंगे. उम्मीदवारों को निर्धारित समय के भीतर AFSB परीक्षण की तिथि और स्थान का चयन करना आवश्यक होगा. इसके बाद IAF उन उम्मीदवारों को स्थान आवंटित किसी भी तरह से करेगा जो अपनी तिथि और स्थान चुनने में विफल हैं. उम्मीदवारों का चयन मेडिकल टेस्ट के बाद AFSB साक्षात्कार और अंतिम चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा / ईकेटी के आधार पर किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें